Advertisement

हापुड़ रेप कांड: 6 साल की बच्ची से की थी दरिंदगी, 50 दिन में फैसला- आजीवन कारावास

मासूम से रेप की यह घटना 6 अगस्त 2020 की शाम को जनपद हापुड़ के गढ़ थानाक्षेत्र में हुई थी. इस साइको किस्म के आरोपी दलपत को कड़ी मेहनत के बात एसपी संजीव सुमन ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने दोषी को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की थी पुलिस ने दोषी को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की थी
aajtak.in
  • हापुड़,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • अगस्त में बच्ची के साथ की गई थी दरिंदगी
  • नाटकीय ढंग से पकड़ा गया था आरोपी
  • अब मिली मरने तक कारावास की सजा

हापुड़ में अपर जिला जज बीना नारायण की अदालत ने एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के आरोपी दलपत को मरने तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मात्र 2 महीने के ट्रायल के बाद सोमवार को इस वीभत्स रेपकांड में न्यायालय ने सख्त सज़ा का फरमान सुनाया. आपको बता दें कि विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) बीना नारायण ने रेप के बाद हत्या के एक मामले में 15 अक्टूबर 2020 को दो आरोपियों को फांसी की सजा भी सुनाई थी.

Advertisement

मासूम से रेप की यह घटना 6 अगस्त 2020 की शाम को जनपद हापुड़ के गढ़ थानाक्षेत्र में हुई थी. इस साइको किस्म के आरोपी दलपत को कड़ी मेहनत के बात एसपी संजीव सुमन ने गिरफ्तार किया था. लगभग 10 दिनों तक तक इस आरोपी ने बड़े ही नाटकीय ढंग से पुलिस को परेशान किया था और आखिरकार पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हो गई थी.

यह मामला हापुड़ की अपर ज़िला जज और विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो)  बीना नारायण की अदालत में चल रहा था. कोर्ट ने एक मासूम छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में सोमवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिसमे आरोपी को मृत्यु होने तक आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

फैसले के बारे में जिला हापुड़ के डीजीसी क्राइम कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि थाना गढ़ क्षेत्र में 6 अगस्त  2020 में 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी कि आरोपी दलपत बाइक पर बैठाकर बच्ची को अपहरण करके ले गया और पूरी रात एक खेत में उसके साथ बलात्कार करता रहा. पुलिस और परिजन पूरी रात बच्ची को ढूंढते रहे. सुबह बच्ची एक खेत में बेहोश पड़ी मिली थी. बच्ची के साथ बुरी तरह हैवानियत की गई थी. इसी मामले में न्यायालय ने मृत्यु होने तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement

बताते चलें कि अगस्त में वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी दलपत ने कानून को चकमा देने के लिए अपना सुसाइड नोट और कपड़े गंगा नदी के किनारे छोड़ दिये थे, जिसमें उसने लिखा था कि वह पुलिस से बचने के लिए गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर रहा है. लेकिन एसपी हापुड़ संजीव सुमन ने आरोपी के सुसाइड नोट पर यकीन न करते हुए सर्च अभियान जारी रखा और आरोपी दलपत पर 2.5 लाख का इनाम घोषित कराया था. इसके बाद 15 अगस्त को पुलिस ने आरोपी दलपत को गिरफ्तार कर लिया था.

अब इस मामले में महज 50 दिनों की सुनवाई के बाद दोषी दलपत को मृत्यु होने तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement