Advertisement

UP के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा

पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है. अभी तक सुंदर भाटी सभी मामलों में गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बरी होने में कामयाब हो रहा था. यह गौतमबुद्ध नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी है.

कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी (फाइल फोटो) कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी (फाइल फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • हरेंद्र प्रधान मर्डर केस में सजा
  • भाटी समेत 12 बदमाशों को सजा

उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के साथ 12 बदमाशों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. ग्रेटर नोएडा के हरेंद्र प्रधान मर्डर केस में सुंदर भाटी समेत 12 बदमाशों को गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. फिलहाल, सुंदर भाटी जेल में बंद है.

पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है. अभी तक सुंदर भाटी सभी मामलों में गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बरी होने में कामयाब हो रहा था. यह गौतमबुद्ध नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी है. दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर हत्याकांड में सुंदर भाटी और उसके साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

बीते कुछ साल पहले सुंदर भाटी के गिरोह का अच्छा खासा दबदबा कायम था. उसके गिरोह में कई बदमाशों ने मिलकर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद, दिल्ली सहित पश्चिमी यूपी में हत्या, लूट और रंगदारी के काम को और फैला दिया. इसी दौरान पुलिस की ओर से रखे गए इनाम की लिस्ट में सुंदर भाटी 50 हजारी से एक लाख रुपये के इनामी हो गया.

यूपी पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद 2014 में सुंदर भाटी को गिरफ्तार किया था. अपने कुछ साथियों के साथ सुंदर अपने गांव घंघोला में परिवार वालों से मिलने आया था, लेकिन गांव से निकलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका एक साथी 50 हजार रुपए का इनामी सिंगराज भाटी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया था. तभी से सुंदर भाटी जेल में हैय

Advertisement

कहा जाता है कि सुंदर भाटी जेल में रहते हुए अपने गिरोह को चला रहा है. पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है. अभी तक सुंदर भाटी सभी मामलों में गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बरी होने में कामयाब हो रहा था, लेकिन अब उसे एक मर्डर केस में उम्र कैद की सजा मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement