Advertisement

UP: लौकी चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

सचेंडी की चकरपुर सब्जी मंडी का दो दिन पहले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग गुंडों ने एक युवक को सब्जी चोर बताकर पकड़ लिया. उस पर लौकी चोरी का आरोप लगाकर पहले उसको जमकर पीटा और उसके कपड़े उतारे. 

लौकी चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा. लौकी चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा.
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा और बाजार में घुमाया
  • पुलिस ने कहा- मामला दर्ज कर की जाएगी जांच

यूपी के कानपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. वहीं, इलाके में पुलिस का राज खत्म और दबंगों का तालिबानी कानून लागू होता नजर आ रहा है. अब दबंग किसी को भी चोर-लुटेरा बताकर अपने हिसाब से बेरहम सजा देने लगे हैं. 
दरअसल, दो दिन पहले सचेंडी इलाके में गुंडों ने एक युवक को चोर बताकर ऐसी सजा दी कि लोगों की रुह कांप गई. वहीं, घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सचेंडी की चकरपुर सब्जी मंडी का दो दिन पहले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग गुंडों ने एक युवक को सब्जी चोर बताकर पकड़ लिया. उस पर लौकी चोरी का आरोप लगाकर पहले उसको जमकर पीटा और उसके कपड़े उतारे. 

इस दौरान दबंग युवक को जमकर गालियां भी देते रहे. जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो उन लोगों ने युवक के हाथ बांधकर नग्न कर सरेआम पूरा बाजार घुमाया. उन दबंगों को न कानून का डर था और न ही पुलिस की चिंता.

यही नहीं, दबंग ने युवक को हर सब्जी की दुकान में घुमा-घुमाकर पूछते रहे कि इसने तुम्हारे यहां चोरी की है? जब मार खाकर युवक बेहाल हो गया तो उसे अधमरी हालत में बाजार से भगा दिया. वहीं, दो दिन बाद घटना का वीडियो चारों तरफ वायरल हो गया.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि पुलिस की जांच में ये वीडियो सचेंडी बाजार का पता चला है, जो पुराना लगता है. एसीपी सदर सुनील कुमार दुबे का कहना है कि जिस युवक की पिटाई हुई है उसका अभी कोई पता नहीं चला है लेकिन हमारी पुलिस टीमें वीडियो के आधार पर पहचान करके पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement