Advertisement

यूपी: जिला महिला अस्पताल के कूड़े में मिली शिशु की लाश, कुत्तों ने नोच खाया

मंगलवार को अस्पताल प्रशासन को कूड़े के ढेर में शिशु का शव मिलने की सूचना मिली. शव पर पहचान पट्टी से पुष्टि हुई कि यह संगीता का ही बच्चा था. चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि शव को शवगृह में ले जाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

नवजात की लाश कूड़े में मिलने से हड़कंप मच गया नवजात की लाश कूड़े में मिलने से हड़कंप मच गया
aajtak.in
  • ललितपुर,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर के जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला महिला अस्पताल के कूड़े में एक शिशु की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. उस लाश को अवारा कुत्तों ने आंशिक रूप से खाया हुआ था. 

जिला महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक मीनाक्षी देवी ने पीटीआई को बताया कि मडावरा ब्लॉक के बहादुरपुर गांव की निवासी संगीता को 9 फरवरी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संगीता ने उस दिन शाम 6:50 बजे समय से पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. 

Advertisement

मस्तिष्क और खोपड़ी के अविकसित होने के कारण शिशु को विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में स्थानांतरित कर दिया गया था. मगर उसी दिन शाम 7:30 बजे शिशु की मौत हो गई. चिकित्सा अधीक्षक मीनाक्षी ने आगे बताया कि इसके बाद अस्पताल ने बच्चे के शव को परिवार को सौंप दिया था. 

मंगलवार को अस्पताल प्रशासन को कूड़े के ढेर में शिशु का शव मिलने की सूचना मिली. शव पर पहचान पट्टी से पुष्टि हुई कि यह संगीता का ही बच्चा था. चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि शव को शवगृह में ले जाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

संगीता के पति अखिलेश ने दावा किया कि अस्पताल की एक नर्स ने उन्हें शव को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपने का निर्देश दिया था, जो 200 रुपये में शिशु का अंतिम संस्कार कर देगा. अखिलेश ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय उसे फेंक दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement