Advertisement

लखनऊ: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खेत में मिली लाश, अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त

मोहनलालगंज कोतवाली इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

मोहनलालगंज कोतवाली इलाके की घटना मोहनलालगंज कोतवाली इलाके की घटना
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • मोहनलालगंज के बाबू खेड़ा में मिला शव
  • नहीं हो सकी शिनाख्त, थोड़ी दूर थी बाइक

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब लखनऊ कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर दिलीप कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज के बाबू खेड़ा में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. एसीपी दिलीप कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक शव मिला है. इसके आधार पर जांच की जा रही है. कुछ ही दूरी पर एक बाइक भी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ग्रामीण भी युवक की शिनाख्त नहीं कर पा रहे.

बाबू खेड़ा में मिला शव

एसीपी सिंह ने कहा कि बाइक के आधार पर युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए. उन्होंने कहा कि जांच में जो कुछ निकल कर सामने आएगा, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दिलीप सिंह ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर कुछ निशान मिले हैं, जो चाकू के लग रहे.  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

मोहनलालगंज के बाबू खेड़ा में शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में खौफ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस जगह शव मिला था, उस जगह को घेर दिया और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement