Advertisement

बरेली: 'लव जिहाद' पर बने कानून के तहत यूपी में पहली गिरफ्तारी

पीड़‍ित छात्रा के प‍िता की श‍िकायत पर पुल‍िस ने र‍िपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर थी है. पुलिस ने उस समय बताया था कि देवरनिया  क्षेत्र के एक गांव  के रहने वाले एक शख्स ने पुल‍िस से की गई श‍िकायत में कहा था क‍ि पढ़ाई के समय गांव के उवैश अहमद पुत्र रफीक अहमद ने उसकी बेटी से जान-पहचान कर ली थी.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • मुकदमे के बाद फरार चल रहा था आरोपी
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने के बाद इस संबंध में दर्ज किए गए पहले मुकदमे का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. गैर कानूनी धर्म परिवर्तन अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी मिलने बरेली के थाना देवरनिया में 28 नवंबर को पहला मुकदमा दर्ज किया गया था. उवैश अहमद नाम के एक शख्‍स पर आरोप लगा था क‍ि वह दूसरे समुदाय की लड़की को प्रलोभन देकर जबरन धर्म पर‍िवर्तन का दवाब बना रहा था.

Advertisement

पीड़‍ित छात्रा के प‍िता की श‍िकायत पर पुल‍िस ने र‍िपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर थी है. पुलिस ने उस समय बताया था कि देवरनिया  क्षेत्र के एक गांव  के रहने वाले एक शख्स ने पुल‍िस से की गई श‍िकायत में कहा था क‍ि पढ़ाई के समय गांव के उवैश अहमद पुत्र रफीक अहमद ने उसकी बेटी से जान-पहचान कर ली थी.

उसने  आरोप लगाया था क‍ि उवैश अहमद बहला-फुसलाकर प्रलोभन और दवाब में लेकर छात्रा पर धर्म पर‍िवर्तन के ल‍िए दवाब बना रहा है. व‍िरोध पर छात्रा के प‍िता और पर‍िवार को जान से मारने की धमकी है रहा  है और गाली-गलौज करता है. मामला सामने आने के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए घर से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर देवरनिया रेलवे फाटक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

पुलिस के मुताबिक पीड़िता के प‍िता की श‍िकायत को गंभीरता से लेकर आरोपी के ख‍िलाफ उत्‍तर प्रदेश व‍िध‍ि व‍िरुदध धर्म संपर‍िवर्तन प्रत‍िषेध अध‍िन‍ियम और धारा 504, 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी थी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement