यूपीः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर सरकार का शिकंजा, ध्वस्त होंगी 8 संपत्तियां

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी के पार्क रोड पर तीन कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स, फैजाबाद रोड पर सात सम्पत्ति, सुल्तानपुर रोड पर बन रही अवैध कॉलोनी और हजरतगंज की एक प्रॉपर्टी को इस अभियान मे ध्वस्त किये जाने का फैसला किया है.

Advertisement
विधायक मुख्तार अंसारी इस वक्त पंजाब की जेल में बंद हैं विधायक मुख्तार अंसारी इस वक्त पंजाब की जेल में बंद हैं

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • मुख्तार अंसारी के बाद उनके करीबियों पर शिकंजा
  • कई अवैध संपत्तियों पर गिरी गाज, कुर्की
  • लखनऊ में 8 संपत्तियों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ-साथ अब उनके करीबियों पर भी सरकार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के क़रीबियों, बिजनेस पॉर्टनर्स और सहयोगियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने का अभियान चल रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में ही ऐसी आठ अवैध सम्पत्तियों की पहचान की है, जो मुख्तार अंसारी के करीबियों की है.

Advertisement

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी के पार्क रोड पर तीन कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स, फैजाबाद रोड पर सात सम्पत्ति, सुल्तानपुर रोड पर बन रही अवैध कॉलोनी और हजरतगंज की एक प्रॉपर्टी को इस अभियान मे ध्वस्त किये जाने का फैसला किया है. इन संपत्तियों को प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की लिस्ट में शामिल किया है.

जानकारी के मुताबिक ये सभी सम्पत्तियां मुख्तार अंसारी की मदद से उनके करीबियों और रिश्तेदारों ने बेनामी तरीके से बनाई हैं. इस अभियान के तहत योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क और ध्वस्त की है. जिसमें उनकी पत्नी और बेटे की संपत्ति भी शामिल है.

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले यूपी की मऊ सदर विधानसभा से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का एक एफसीआई (FCI) गोदाम भी जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया था. वो संपत्ति मुख्तार की पत्नी और रिश्तेदारों के नाम पर थी.

Advertisement

मऊ में दक्षिणटोला के रैनी में कुर्की की इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. बीते शुक्रवार को शासन के आदेश पर अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एफसीआई गोदाम पर पहुंचे और उस संपत्ति की कुर्की कर ली थी. संपत्ति की वैल्यू 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे के नाम की करोड़ों की संपत्ति पर बुल्डोजर चला चुकी है. करोड़ों की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है. साथ ही पुलिस ने मुख्तार के खास गुर्गे की संपत्ति पर भी कार्रवाई की थी. पुलिस ने वहां अवैध रूप से बने दो मंजिला मकान को कुर्क किया था, उसका मालिक राजन सिंह मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement