Advertisement

यूपीः मऊ में STF ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

छानबीन में पता चला कि मुंगेर से आकर दो सगे भाई मऊ इस इलाके में मकान लेकर रहते थे. वही दोनों सगे भाई अपने मकान में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने के लिए कच्चा माल कोलकाता से शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए लाया जाता था.

एसटीएफ ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं एसटीएफ ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं
संतोष शर्मा/तनसीम हैदर
  • लखनऊ,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • मऊ के रिहाइशी इलाके में चल रही थी फैक्ट्री
  • मुंगेर से आकर दो भाइयों ने खोली थी असलहा फैक्ट्री
  • एसटीएफ ने मौके से बरामद किया असलहा बनाने का सामान

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने इस गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो एक रिहाइशी इलाके में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं.

यूपी एसटीएफ ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में एक मकान पर छापेमारी की और वहां चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. छानबीन में पता चला कि मुंगेर से आकर दो सगे भाई मऊ इस इलाके में मकान लेकर रहते थे. वही दोनों सगे भाई अपने मकान में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने के लिए कच्चा माल कोलकाता से शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए लाया जाता था.

Advertisement

एसटीएफ ने गिरफ्तार किए गए दोनों सगे भाइयों के साथ-साथ उनकी पत्नियों समेत 3 महिलाओं भी गिरफ्तार किया है. एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरोह 6500 रुपये में प्रति सेमी फर्निश्ड पिस्टल की सप्लाई कर रहा था. जिसे मुंगेर में ले जाकर 25 से 30 हजार में बेचा जाता था.

इसे भी पढ़ें-- दिल्ली: लॉकअप में शराब, स्नैक्स और सिगरेट पार्टी, गैंगस्टर के वीडियो पर बवाल

छानबीन और पूछताछ में एसटीएफ को पता चला कि पकड़े गए गैंग का सरगना तनवीर आलम 10 साल पहले भी जेल की हवा खा चुका है. एसटीएफ ने फैक्ट्री से चार खराद मशीनें, तीन मशीन कटर, 31 अर्ध निर्मित पिस्टल, 24 बिना बैरल की अर्ध निर्मित बंदूकें, 354 पिस्टल की बैरल के साथ कई तरह के औजार बरामद किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement