Advertisement

मेरठः चोरी के वाहनों की कटाई करने वाले हाजी गल्ला पर चला सरकार का चाबुक, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ हंटर चलाया तो अब तक कई कबाड़ियों समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्रवाई की जा रही है. गल्ला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला बेटो सहित जेल में बंद है और अब उसकी करोड़ों की संपत्ति सीज कर ली गई है.

संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • वाहन चोरी के बाद कटाई का काम करता था हाजी नईम
  • मेरठ के सोतीगंज बाजार में था वाहन कटाई का बड़ा काम
  • बेटों समेत जेल में बंद है आरोपी हाजी गल्ला

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. इसी के चलते चोरी के वाहनों को अवैध रूप से कटान वाले कुख्यात सरगना नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली गई. आरोप है कि यह करोड़ों की संपत्ति हाजी नईम ने अपराध से अर्जित की है. इससे पहले भी पुलिस प्रशासन ने उसकी एक आलीशान कोठी कुर्क कर ली थी.  

Advertisement

आरोप है कि चोरी के वाहनों का अवैध कटान करने वाले नईम उर्फ गल्ला पिछले दो दशकों से वाहन चोरी करवाकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा चला रहा था. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में उसके खिलाफ करीब 30 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन इसके बावजूद भी गल्ला का गोरखधंधा बदस्तूर जारी रहा और उसकी काली आमदनी करोड़ों में पहुंच गई. 

लेकिन अब योगी सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ हंटर चलाया तो अब तक कई कबाड़ियों समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्रवाई की जा रही है. गल्ला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला बेटो सहित जेल में बंद है और अब उसकी करोड़ों की संपत्ति सीज कर ली गई है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- जानिए, क्या है आगरा में अरुण वाल्मीकि की मौत का मामला, जिससे बढ़ा यूपी का सियासी पारा 

आपको बता दें कि मेरठ का सोतीगंज बाजार चोरी के वाहन पार्ट्स के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में कुख्यात था. लेकिन अब वहां की तस्वीर बदल चुकी है. वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है. पुलिस ने 2 दर्जन से भी ज्यादा वाहन चोरों को चिन्हित किया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई का ताना-बाना बुना जा रहा है. मेरठ पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को जो मकान कुर्क किए हैं, उन मकानों की कीमत भी करोडो में आंकी जा रही है. 

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि इससे पहले भी नईम उर्फ हाजी गल्ला की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्की की गई थी और आज भी दो मकान कुर्क किए गए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी गल्ला पिछले 30 सालों से मेरठ के सोतीगंज में चोरी की गाड़ियां काटने का काम करता था. 

इससे पहले भी मेरठ पुलिस प्रशासन ने कुख्यात कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला की देहली गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित लगभग 4 करोड की कोठी कुर्क कर ली थी. इसके बाद पुलिस हिरासत में मौजूद हाजी गल्ला बेहोश हो गया था. पुलिस कस्टडी में हालत बिगड़ते ही गल्ला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां करीब एक घंटा चेकअप किए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement