Advertisement

मुरादाबाद: तीन लोगों को गांववालों ने पेड़ से बांधकर पीटा, छेड़छाड़ का था आरोप

युवती के साथ छेड़छाड़ करने के बाद गांव वालों ने तीन युवकों को बांधकर पीटा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सांकेतिक चित्र सांकेतिक चित्र
aajtak.in
  • मुरादाबाद,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मामला
  • आरोपियों ने दर्ज कराया मारपीट का केस

युवती के साथ छेड़छाड़ करने के बाद गांव वालों ने तीन युवकों को बांधकर पीटा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें तीन युवकों को पेड़ से बांधकर घंटों तक मारपीट की गई. एक युवती ने तीनों युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ और युवकों की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मुरादाबाद की एक युवती ने गांव दोलरा के युवक इस्लाम, अफसान, और वाशिम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद गांव के लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. तीनों युवकों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वायरल वीडियो में रात के समय तीन युवकों को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही है. रात के बाद सुबह तक तीनों युवकों को बांधकर रखा गया. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमे एक युवती के द्वारा तीनों युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पुलिस ने युवती की ओर से छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है. युवकों ने भी मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement