Advertisement

मुरादाबादः कथित लव जिहाद मामले पर बोले SSP- लड़की ने की मर्जी से शादी की बात

मुरादाबाद के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा कि लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद आरोपी लड़के को जेल भेजा गया और लड़की को नारी निकेतन भेजा गया.

यूपी में लव जिहाद पर नया कानून बनने के बाद इस मामले को तूल दिया गया यूपी में लव जिहाद पर नया कानून बनने के बाद इस मामले को तूल दिया गया
अरविंद ओझा
  • मुरादाबाद,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • बालिग लड़की ने अपनी मर्जी से की थी शादी
  • नए कानून के बाद लड़की की मां ने की थी FIR
  • लड़की ने सरकारी अस्पताल पर लगाया गर्भपात का आरोप

यूपी के मुरादाबाद में कथित लव जिहाद और धर्म परिवर्तन मामले पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 'आज तक' से कहा कि जांच के दौरान लड़की के प्रमाण पत्र देखे गए. जिससे पता चला कि लड़की 22 साल की है. लड़की के बयान धारा 164 के तहत दर्ज करवाए गए हैं, जिसमें उसने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है. हालांकि अपने इस बयान में लड़की ने गर्भपात की कोई बात नहीं की.

Advertisement

जिले के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा कि लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद आरोपी लड़के को जेल भेजा गया और लड़की को नारी निकेतन भेजा गया. लड़की के सर्टिफिकेट देखने पर पता चला कि लड़की 22 साल की है. इसके बाद धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज कराए गए. 

एसएसपी ने बताया कि 164 के बयान में कहीं भी लड़की ने गर्भपात की बात नहीं कही. ना ही उनके पास ऐसी कोई शिकायत की गई है. प्रभाकर चौधरी का कहना है कि जांच में जो भी सामने आया है और आएगा, हम अदालत में उसकी रिपोर्ट दे देंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि लड़के और लड़की का दावा है कि 24 जुलाई को दोनों ने शादी कर ली थी. जो उनका निकाहनामा है, उसकी भी जांच करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को नारी निकेतन में बंद लड़की की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे मुरादाबाद के जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया था कि वह गर्भवती है. उसके गर्भ में बच्चा है. लेकिन उसकी जांच के लिए स्पेशल टेस्ट टीवीएस की जरूरत है.

इसी दौरान उक्त लड़की अपनी सुसराल कांठ पहुंच गई थी. जहां उसने बताया था कि महिला अस्पताल के अंदर उसे इंजेक्शन दिया गया था. जिसके बाद उसका गर्भपात हो गया. नारी निकेतन में भी उस पर बहुत अत्याचार किया गया. हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने लड़की के आरोपों को सरासर गलत बताया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement