Advertisement

पिता की शिकायत करने बेटी पहुंची थाने, चौकी इंचार्ज ने मामला सुनकर प्रेमी से करा दी शादी

प्रीति नाम की युवती शनिवार को बिरालसी चौकी पर अपने पिता के द्वारा उसके साथ मारपीट करने शिकायत करने के लिए पहुंची थी. जब चौकी इंचार्ज आनंद पोसवान ने युवती से सख्ती के साथ पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने लड़की के परिवारवालों को समझाकर शादी करवा दी.

पिता की मारपीट की शिकायत करने बेटी पहुंची थाने. पिता की मारपीट की शिकायत करने बेटी पहुंची थाने.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • पिता की शिकायत करने चौकी पहुंची थी युवती
  • चौकी स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने कराई शादी

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के बिरालसी क्षेत्र से एक प्रेमी युगल की शादी करने का दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक युवती पुलिस थाने में अपने पिता की मारपीट की शिकायत करने पहुंची थी. लेकिन जब पूछताछ में मामला प्रेम प्रंसग का निकला तो पुलिस ने लड़की के परिवारवालों को समझाकर शादी करवा दी.

दरअसल, ये मामला ज्ञाना माजरा रोड़ान गांव का है. जहां प्रीति नाम की युवती शनिवार को चरथावल थाना क्षेत्र की बिरालसी चौकी पर अपने पिता के द्वारा उसके साथ मारपीट करने शिकायत करने के लिए पहुंची थी. जब चौकी इंचार्ज आनंद पोसवान ने जब युवती से सख्ती के साथ पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

Advertisement

इस मामले की जानकारी देते हुए ज्ञाना माजरा रोड़ान गांव के प्रधान कंवरपाल ने बताया कि ये युवती अपने परिवार के साथ पंजाब में एक भट्टे पर काम करती थी. वहीं पर बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बिटावडा का एक युवक रवि भी काम करता था. इसी बीच युवक-युवती में प्रेम प्रसंग हो गया था. जब इसकी सूचना प्रीति के पिता जानेश्वर को लगी तो वह प्रीति को लेकर अपने गांव आ गया. 

देखें- आजतक LIVE TV

प्रधान कंवरपाल ने आगे बताया कि प्रीति अपने पिता के खिलाफ मारपीट की शिकायत करने के लिए चौकी पहुंची थी. जहां चौकी इंचार्ज आनंद पोसवान ने जब युवती से सख्ती से पूछताछ की तो मामला प्रेमप्रसंग का निकला. चौकी इंचार्ज ने गांव के गणमान्य लोगों के सामने प्रेमी रवि ओर उसके परिजनों को बुलाकर बातचीत की तो दोनों परिवार युवक-युवती की शादी करने लिए राजी हो गए. इसके बाद चौकी स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी कराकर युवती प्रीति को रवि के साथ विदा कर दिया. फिलहाल चौकी में हुई प्रेमीयुगल की ये शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement