
उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में 95 साल के बुजुर्ग के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुजुर्ग की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसके नाती पर ही है. रामबाबू नाम के व्यक्ति ने रविवार को अपने 95 साल के नाना की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, छीजारसी कॉलोनी में 95 साल के मुंशी लाल के साथ उनका नाती रामू उर्फ रामबाबू रहता था. देर रात को रामबाबू ने अपने नाना के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस के मुताबिक रविवार शाम घर में लगे नल से पानी बह रहा था. इस पर मुंशीलाल ने नाती रामू से नल बंद करने को कहा. इस बात से नाराज आरोपी रामबाबू ने नाना की बुरी तरह पिटाई कर दी.
इसपर भी क्लिक करें- दिल्ली: 4 साल के मासूम ने पड़ोसी के घर के बाहर की पेशाब तो मां की हत्या, जानिए पूरा मामला
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुंशी लाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट करवाया. जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपने नाना की हत्या करने वाले आरोपी नाती को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी रामबाबू उर्फ रामू को जेल भेज दिया है.