Advertisement

नोएडाः चोरी की इनोवा कार लेकर भाग रहा था आरोपी, एसआई ने टायर में मार दी गोली

एसआई ने कार चालक को रुकने का इशारा किया. इस दौरान चालक कार लेकर अट्टा पीर से डीएलएफ की तरफ भागने लगा. चौकी प्रभारी उसका पीछा करने लगे. उन्होंने कई बार कार रोकने की चेतावनी दी. जब चालक नहीं रुका तो चौकी इंचार्ज ने इनोवा कार के टायर में गोली मार दी.

पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • नोएडा के सेक्टर 19 की है वारदात
  • इनोवा कार का टूटा शीशा देखकर दारोगा को हुआ शक
  • SI ने कई बार की थी कार को रोकने की कोशिश

नोएडा में दिल्ली से चोरी इनोवा कार बदमाश नोएडा में लेकर घूम रहा था, टूटा शीशा देख शक होने पर बगल से गुजर रहे दारोगा ने रोकने की कोशिश की जिस पर बादमश कार लेकर भागने लगा. जिसके बाद दारोगा ने कार के टायर में गोली मार दी,  जिससे कार का टायर फट गया और अनियंत्रित कर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी, आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया, पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टापीर के पास का है.

Advertisement

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के तहत सेक्टर 19 पुलिस चौकी के इंचार्ज रणजीत सिंह मंगलवार की दोपहर सेक्टर 18 में अट्टा पीर गोल चक्कर के पास गश्त कर रहे थे. तभी उनके बगल से एक इनोवा कार गुजरी, जिसकी खिड़की का शीशा टूटा हुआ देखकर चौकी प्रभारी को शक हुआ. 

उन्होंने कार चालक को रुकने का इशारा किया. इस दौरान चालक कार लेकर अट्टा पीर से डीएलएफ की तरफ भागने लगा. चौकी प्रभारी उसका पीछा करने लगे. उन्होंने कई बार कार रोकने की चेतावनी दी. जब चालक नहीं रुका तो चौकी इंचार्ज ने इनोवा कार के टायर में गोली मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. लेकिन इसी बीच आरोपी कार को रजनीगंधा चौराहे के पास छोडकर फरार हो गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डरः पुलिस हिरासत में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने ऐसे मचाया तांडव

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार बरामद की गई इनोवा कार बीती 3 जुलाई को दिल्ली के शकरपुर से चोरी हुई थी. कार के मालिक ने इस संबंध में शकरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. फिलहाल तीन टीम गठित की गई हैं. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement