Advertisement

UP पंचायत चुनावः मतदान केंद्र पर बैलेट बॉक्स में पानी डालने का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी शिव शंकर गिरी ने बताया कि यह वायरल वीडियो बेलहटा गांव का है. यहां तीन बूथों पर फर्जी मतदान कराया जा रहा था. निवर्तमान प्रधान और पीठासीन अधिकारी की मिलीभगत से फर्जी वोटिंग की जा रही थी.

बैलट बॉक्स में पानी डालते स्थानीय लोग (वीडियो ग्रैब) बैलट बॉक्स में पानी डालते स्थानीय लोग (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • जौनपुर ,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • वायरल वीडियो बक्सा विकासखंड के बेलहटा ग्राम पंचायत का
  • तीन बूथों पर फर्जी मतदान कराया जा रहाः शिव शंकर, प्रत्याशी
  • सुपर जोनल अधिकारी और एसडीएम सदर को जानकारी नहीं

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला प्रशासन निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने का दावा कर रहा था. लेकिन सोशल मीडिया पर मत पेटिका में पानी डाले जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल  होने के बाद जिला प्रशासन का दावा झूठा साबित हो रहा है. यह वायरल वीडियो बक्सा विकासखंड के बेलहटा ग्राम पंचायत का है.

मत पेटिका में पानी डाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. आनन-फानन में अधिकारी बयान देने के बजाए मीडिया को मैनेज करने का प्रयास करते दिखे.

Advertisement

जौनपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का कल जौनपुर में मतदान समाप्त हुआ. जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने का बढ़-चढ़कर दावा किया जा रहा है. मारपीट की छिटपुट घटना के बीच से चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव संपन्न होने के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर मतपेटिका में पानी डाले जाने का वीडियो वायरल होने लगा.

बैलट बॉक्स में पानी डालते हुए लोग (वीडियो ग्रैब)

यह वीडियो बक्सा विकासखंड के बेलहटा गांव का है. यहां बूथ संख्या 107, 108 और 109 मतपेटिका में पानी डाले जाने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से यह देखा जा सकता है कि ग्रामीण मतदान केंद्र में मतपेटिका में पानी डाल रहे हैं.

गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी शिव शंकर गिरी ने बताया कि यह वायरल वीडियो बेलहटा गांव का है. यहां तीन बूथों पर फर्जी मतदान कराया जा रहा था. निवर्तमान प्रधान और पीठासीन अधिकारी की मिलीभगत से फर्जी वोटिंग की जा रही थी. इस संबंध में बेलहटा गांव के प्रधान पद के प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई, लेकिन जिला प्रशासन ने ऑल इज वेल कह कर इनके आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया. 

Advertisement

सुपर जोनल अधिकारी को जानकारी नहीं

वायरल वीडियो के संबंध में जब अधिकारियों से पूछा गया तो वे कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर जिले के आला अधिकारी इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. सुपर जोनल अधिकारी और एसडीएम सदर नीतीश कुमार ने कैमरे के सामने बयान देने से इनकार कर दिया. वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने घटना को बड़ी बारीकी से स्वीकार करते हुए वायरल वीडियो से अनभिज्ञता जताई.

जौनपुर का जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने का लाख दावा कर रहा हो, लेकिन मत पेटिका में पानी डाले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन  सकते में आ गया है. अब देखना यह है कि बेलहटा गांव का चुनाव स्थगित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाती है अथवा मामले पर पर्दा डाल दिया जाएगा. (इनपुट- राजकुमार सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement