Advertisement

प्रतापगढ़ः पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ के गांजे से भरा कंटेनर, 6 गिरफ्तार, टीम को मिलेगा 1 लाख का इनाम

प्रतापगढ़ जिले के पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर थाना कोहड़ौर और स्वाट टीम ने बिजेन्द्र मणि इण्टर कालेज के पास नाकेबंदी की और एक ट्रक कंटेनर को पकड़ा. जब उस कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें कम्प्यूटर पार्ट के साथ 690 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने कंटेनर से कम्प्यूटर पार्ट के साथ गांजा बरामद किया पुलिस ने कंटेनर से कम्प्यूटर पार्ट के साथ गांजा बरामद किया
aajtak.in
  • प्रतापगढ़,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • कम्प्यूटर पार्ट के कंटेनर में गांजे की तस्करी
  • अंतरराजीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
  • विशाखापत्तनम से लाया गया था गांजा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने एक कंटेनर पकड़ा है, जिसमें से एक करोड़ की कीमत का गांजा बरामद किया गया है. इसी के साथ एक इनोवा क्रिस्टा भी बरामद की गई है. पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा करने वाली प्रतापगढ़ पुलिस की टीम को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है.

Advertisement

प्रतापगढ़ जिले के पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर थाना कोहड़ौर और स्वाट टीम ने बिजेन्द्र मणि इण्टर कालेज के पास नाकेबंदी की और एक ट्रक कंटेनर को पकड़ा. जब उस कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें कम्प्यूटर पार्ट के साथ 690 किलोग्राम गांजा और एक इनोवा क्रिस्टा कार बरामद की. टीम ने कंटेनर के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में पकड़े गए मथुरा निवासी आरोपी भजनदास ने बताया कि वो एजेंट का काम करता है. वो गांजा पांच हजार किलो के रेट से खरीदकर 14-15 हजार रुपये प्रति किलो के रेट से बेचता है. पकड़ा गया गांजा राजू यादव को सप्लाई करने के लिए विशाखापत्तनम से लाया गया था. उसे ट्रक कंटेनर में कम्प्यूटर पार्ट के साथ 30 बोरियों में छुपाकर रखा गया था.

Advertisement

ये गांजा राजू यादव के यहां उतार कर इनोवा क्रिस्टा में रखकर दूसरी जगह भेजा जाना था. आरोपी भजनदास ने बताया कि उसे खरीदने और बेचने में दोनों तरफ से कमीशन मिलता है. तीसरे आरोपी शैलेश यादव निवासी जौनपुर ने बताया कि वो गांजे की तस्करी करता है. वह इससे पहले भी वर्ष 2020 में रानीगंज, प्रतापगढ़ में गांजे के साथ पकड़ा गया था.

@pratapgarhpol के SP @akashtomarips के निर्देशन में थाना कोहड़ौर और स्वाट टीम ने बिजेन्द्रमणि इंटर कालेज के पास 1 कंटेनर से 1 करोड़ कीमत का 690 किग्रा गांजा बरामद किया. 1 इनोवा क्रिस्टा भी मिली. 6 गिरफ्तार. ACS @AwasthiAwanishK ने टीम को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा की. @Uppolice pic.twitter.com/7gWC2s6XGR

आरोपी शैलेश ने बताया कि इस काम में उसके साथ सुशील यादव, राकेश यादव निवासी जौनपुर का पैसा लगा है. उनके साथ विवेक यादव उर्फ शीबू यादव भी शामिल है. आरोपियों ने पुलिस को बताा कि विवेक यादव उर्फ शीबू फतनपुर के पहले मुगरा बादशाहपुर में पेशाब करने के लिए कंटेनर से उतरा था. तभी हमें शक हुआ कि कोई हमारे कंटेनर का पीछा कर रहा है, तो हम लोग उसे छोड़कर भाग रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि इस संबंध में थाना कोहड़ौर में मुकदमा अपराध संख्या 53/21 आईपीसी की धारा 420 भादवि और 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने गांजे के साथ मुकेश कुमार, सुशील यादव, राकेश यादव, संदीप कुमार, भजन दास और शैलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. जबकि राजू यादव और विवेक यादव उर्फ शीबू अभी फरार हैं.

Advertisement

एसपी तोमर के मुताबिक राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement