Advertisement

प्रयागराजः बीजेपी नेता के मर्डर की साजिश नाकाम, 3 सुपारी किलर गिरफ्तार

एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए तीनों सुपारी किलर पुलिस सुरक्षा के बीच रोहित केसरी की हत्या का प्लान बना रहे थे. इससे पहले कि वो तीनों अपने मकसद में कामयाब हो पाते, यूपी एसटीएफ को उनकी भनक लग गई और उन तीनों को फूलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

एसटीएफ ने कत्ल की साजिश को नाकाम कर दिया एसटीएफ ने कत्ल की साजिश को नाकाम कर दिया
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • भाई की हत्या के मामले में पैरवी कर रहा है रोहित
  • रोहित केसरी को मिली हुई है सरकारी सुरक्षा
  • रोहित के मर्डर के लिए आरोपियों को मिले थे 5 लाख

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसटीएफ ने एक बीजेपी नेता की साजिश को नाकाम कर दिया. एसटीएफ ने नेता की हत्या की साजिश रचने वाले तीन सुपारी किलर गिरफ्तार किए हैं. बीजेपी नेता अपने भाई के मर्डर केस की पैरवी भी कर रहा है. 

जानकारी के मुताबिक 2018 में बीजेपी नेता पवन केसरी की हत्या कर दी गई थी. उस मामले की पैरवी दिवंगत नेता का छोटा भाई रोहित केसरी कर रहा है. जो खुद भी बीजेपी का नेता है. उसे सरकारी सुरक्षा भी मिली हुई है. एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए तीनों सुपारी किलर पुलिस सुरक्षा के बीच रोहित केसरी की हत्या का प्लान बना रहे थे.

Advertisement

इससे पहले कि वो तीनों अपने मकसद में कामयाब हो पाते, यूपी एसटीएफ को उनकी भनक लग गई और उन तीनों को फूलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज सोयरी, शानू उर्फ वकील और दिलशाद अली के तौर पर हुई है.  

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि रोहित केसरी के मर्डर की सुपारी जौनपुर की जेल में बंद सोनू उर्फ सिराज ने दी थी. उसने इस काम के लिए तीनों सुपारी किलर को पांच लाख रुपये दिए थे. लेकिन यूपी एसटीएफ की चौकसी की वजह से आरोपी अपनी साजिश में नाकाम हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement