Advertisement

UP: टीचर ने पीटा तो स्कूल बैग में कट्टा लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र, स्कूल में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10वीं का छात्र अपने स्कूल अवैध असलहा लेकर पहुंच गया. छात्र को स्कूल में किसी बात को लेकर टीचर ने खूब डांट लगाई थी और सबके सामने मुर्गा भी बना दिया था, जिससे वो नाराज था और दूसरे दिन बैग में कट्टा लेकर टीचर को धमकाने पहुंचा था. पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है.

बरामद अवैध असलहा बरामद अवैध असलहा
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 10वी का छात्र अपने स्कूल अवैध असलहा लेकर पहुंच गया लेकिन स्कूल में चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया गया. स्कूल के टीचर लड़के को थाने ले आये और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब लड़के से अवैध असलहे के बारे में जानकारी जुटा रही है. मामला सोरांव थाना इलाके का है.

Advertisement

दरअसल, 15 साल का लड़का अब्दालपुर खास में एक स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ता है. उसने अपने बैग में अवैध असलहा रखा था. जब वो स्कूल आया तो चेकिंग की गई तो उसमें एक कट्टा निकला. ये देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया. टीचरों ने लड़के को पकड़ा और थाने लेकर आ गए. इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

थाना इंचार्ज अशोक कुमार के मुताबिक, लड़के से अवैध असलहे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं लोगों में चर्चा है कि छात्र को स्कूल में किसी बात को लेकर टीचर ने खूब डांट लगाई थी और सबके सामने मुर्गा भी बना दिया था, जिससे वो नाराज था और दूसरे दिन बैग में कट्टा लेकर टीचर को धमकाने पहुंचा था.

पुलिस की पूछताछ में ये भी पता लगा कि आरोपी लड़के ने किसी दूसरे लड़के से ये अवैध असलहा खरीदा था. पुलिस ने दोनों लड़को को हिरासत में ले लिया है. आरोपी दोनों लड़को के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.

Advertisement

फेल होने पर टीचर को बांधकर पीटा

इससे पहले झारखंड के दुमका में अजीबोगरीब मामला सामना आया था. गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने असिस्टेंट टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े को आम के पेड़ से बांधकर मारपीट की. कुछ देर के बाद ही दोनों को खोल दिया गया, जिसके बाद कुमार सुमन ने गोपीकांदर पहुंचकर अपना इलाज करवाया. 

छात्रों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. छात्रों ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल में नंबर नहीं दिए गए, जिसके कारण वे लोग फेल हो गए. इस पर छात्रों ने अपना आपा खो दिया. छात्रों ने कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े के साथ हाथपाई करते हुए उन्हें विद्यालय परिसर में आम के पेड़ से बांधकर खूब पीटा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement