Advertisement

सहारनपुर पुलिस का एक्शन, 10 दिन में असलहा बनाने की 8 फैक्ट्रियों का पर्दाफाश

सहारनपुर पुलिस ने थाना मंडी इलाके में छापेमारी कर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. छापे के दौरान पुलिस ने 94 पिस्तौल और बंदूकें बरामद की हैं. साथ ही मौके से असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

थाना मंडी पुलिस की टीम को एसएसपी और आईजी की तरफ से नकद ईनाम दिया जाएगा थाना मंडी पुलिस की टीम को एसएसपी और आईजी की तरफ से नकद ईनाम दिया जाएगा
तनसीम हैदर
  • सहारनपुर,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • थाना मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश
  • निर्मित और अर्ध निर्मित अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले सहारनपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत पिछले 10 दिनों में अवैध असलहा बनाने की 8 फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं, जहां से 200 से ज्यादा निर्मित और अर्ध निर्मित पिस्तौल और बंदूकें बरामद की गई हैं. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इसी अभियान के चलते सहारनपुर पुलिस ने थाना मंडी इलाके में छापेमारी कर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. छापे के दौरान पुलिस ने 94 पिस्तौल और बंदूकें बरामद की हैं. साथ ही मौके से असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक बीती रात मुखबिर की सूचना पर हयात कॉलोनी, खाता खेड़ी इलाके में एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया. जहां पर पुलिस को अवैध हथियार बनाने की पूरी फैक्ट्री मिली. पुलिस ने रिपोर्ट राइफल, कंट्री मेड पिस्टल, तमंचा बनाने के तमाम उपकरण भी वहां से बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें--- Delhi: DND फ्लाई ओवर पर धूं-धूं कर जली कार, मंजर देख सहमे लोग, देखें Video 

मौके से पुलिस ने मोहसिन और शहजाद नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा युवक शफीक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. इस छापेमारी में पुलिस ने 23 कंट्री मेड पिस्टल, 315 बोर सात डबल बैरल कंट्री मेड राइफल, दो 315 की राइफल, 315 की डबल बैरल की राइफल, 37 अर्धनिर्मित छोटी-बड़ी राइफल 12 बोर, 315 बोर 312 बोर के अलावा 56 जिंदा कारतूस 46 खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

बता दें कि सहारनपुर जनपद में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिसके चलते जिला पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. साथ ही अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement