Advertisement

थाने में किया था पत्नी के साथ गैंग रेप का झूठा दावा, पुलिस ने आरोपी को भाई समेत किया गिरफ्तार

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संजू नाम के एक शख्स ने दावा किया था कि चार लोगों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया है. जांच में यह दावा झूठा पाया गया. इसके बाद संजू और उसके भाई गोविंद को अरेस्ट कर लिया गया.

पुलिस ने झूठा दावा करने वाले शख्स और उसके भाई को गिरफ्तार किया है पुलिस ने झूठा दावा करने वाले शख्स और उसके भाई को गिरफ्तार किया है
aajtak.in
  • संभल,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन की और तफ्तीश में पूरा सच सामने आया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत करने वाले शख्स को उसके भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया.

संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पीटीआई को बताया कि संजू नाम के एक शख्स ने दावा किया था कि चार लोगों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया है. जांच में यह दावा झूठा पाया गया. इसके बाद महिला के पति संजू और उसके भाई गोविंद को झूठा दावा करने के आरोप में गिरफ्तार क लिया गया.

Advertisement

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रविवार को मौलनपुर गांव के रहने वाले दोनों भाइयों ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 1 नवंबर को संजू की पत्नी घर लौट रही थी, तभी एक वाहन में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.

हालांकि, पुलिस जांच के दौरान पता चला कि संजू ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई थी और कहीं और जाकर रहने लगी थी. एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 248 (चोट पहुंचाने के इरादे से झूठा आरोप लगाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement