Advertisement

यूपीः जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 1 महिला की मौत, 4 घायल

बरई टोली में उस वक्त सनसनी मच गई, जब एक ही खानदान के बताए जाने वाले दो परिवारों के बीच अचानक देर रात खूनी भिड़ंत हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर खूनी हमला बोल दिया. हमलावर कुदाल और चाकुओं से लैस होकर आए थे.

पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया
आलमगीर
  • संत कबीर नगर,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • बरसों से चली आ रही है पुुरानी रंजिश
  • हथियारों से लैस होकर आए थे हमलावर
  • पुलिस ने 5 आरोपियों को किया है गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो परिवारों के बीच जमकर चाकू और कुदाल चले. नतीजा ये हुआ कि मौका-ए-वारदात पर हर तरफ खून के निशान थे. कई लोग लहूलुहान होकर जमीन पर पड़े थे. घटना के दौरान ही एक महिला की मौत भी हो गई. पुलिस ने मौके पर जाकर हालात को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया.

Advertisement

ये सनसनीखेज वारदात संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है. जहां बरई टोली में उस वक्त सनसनी मच गई, जब एक ही खानदान के बताए जाने वाले दो परिवारों के बीच अचानक देर रात खूनी भिड़ंत हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर खूनी हमला बोल दिया. हमलावर कुदाल और चाकुओं से लैस होकर आए थे. जो सामने आया उसे निशाना बनाया गया. 

इस संघर्ष में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमला इतना गंभीर था कि घर के कोने-कोने में खून के छींटे साफ नजर आ रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और सबसे पहले घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरई टोला में दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी के चलते एक पक्ष ने सोमवार की रात दूसरे पक्ष पर जोरदार हमला कर दिया. हमलावर अपने साथ कुदाल और चाकू लेकर आए और दूसरे परिवार पर टूट पड़े. इस हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं तहरीर के आधार पर नामजद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर बरई टोला में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement