Advertisement

शाहजहांपुरः 12 घंटे बाद 7 साल का मासूम बरामद, अपहरण की वजह जानकर पुलिस हैरान

पुलिस ने 7 साल के सैफ को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया. जिसकी पहचान दीपक के तौर पर हुई. पुलिस ने आरोपी दीपक से अपहरण की वजह पूछी तो उसने बताया कि अपनी पत्नी को पाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया था.

पुलिस ने अपहरण के 12 घंटे बाद ही बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया पुलिस ने अपहरण के 12 घंटे बाद ही बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • रिश्तेदार ने ही किया था बच्चे का अपहरण
  • आईसक्रीम बेचने के बहाने किया था बच्चे को अगवा
  • पत्नी और बच्चे को वापस पाने के लिए किया अपहरण

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक 7 सात साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए महज 12 घंटे में इस अपहरणकांड का खुलासा कर दिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपहरण की जो वजह बताई, उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. 

Advertisement

मामला शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र का है. जहां रहने वाले नबी के 7 वर्षीय बेटे सैफ को किसी ने अगवा कर लिया. नबी उसे इधर-उधर तलाश करने के बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. मामला अपहरण का था, लिहाजा पुलिस फौरन मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने पूरे मामले की कड़ियां जोड़ी. फिर सर्विलांस का इस्तेमाल किया. इस तरह से पुलिस महज 12 घंटे में बच्चे तक जा पहुंची.

पुलिस ने 7 साल के सैफ को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया. जिसकी पहचान दीपक के तौर पर हुई. पुलिस ने आरोपी दीपक से अपहरण की वजह पूछी तो उसने बताया कि अपनी पत्नी को पाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया था. 

आरोपी दीपक ने आगे बताया कि 2 साल पहले लुधियाना में उसकी मुलाकात तरन्नुम से हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुआ और फिर प्यार. बाद में दोनों ने लव मैरिज कर ली. शादी के बाद उनका 9 माह का बेटा पीयूष भी है. दीपक ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पहले वो अपने परिवार के साथ थाना इमलिया सुलतानपुर, जिला सीतापुर में रहने आ गया था.

Advertisement

इसी बीच बीती 11 अप्रैल को मामूली सी कहासुनी के बाद उसकी पत्नी तरन्नुम अचानक बिना बताये घर से बच्चे को लेकर चली गई. वो अपनी बीवी और बच्चे को तलाश करते हुए शाहजहांपुर के हथौडा बुजुर्ग गांव जा पहुंचा. जहां उसने अपने साढू मोहम्मद नबी के घर का पता किया. फिर आईस्क्रीम बेचने लगा और वहां जाकर नबी के बेटे सैफ को आईसक्रीम खिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया. 

आरोपी दीपक ने बताया कि उसने पत्नी न मिलने पर ऐसा काम किया था. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी दीपक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement