Advertisement

UP STF ने एक अरब सत्तर करोड़ की ठगी करने वाले दस आरोपियों को किया गिरफ्तार 

गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अभी तक लगभग 170 करोड़ रुपये की ठगी की है.

गिरफ्तार दस आरोपी गिरफ्तार दस आरोपी
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST
  • मास्टरमाइंड सहित 10 गिरफ्तार
  • 170 करोड़ रुपये की ठगी

यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक अरब सत्तर करोड़ की ठगी करने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने अरबों रुपए की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

VOIP कॉलिंग का फिजिकल/ क्लाउड सर्वर लगाकर डायल/DID के माध्यम से विदेशों में TFN/IBR call/EmailBlasting/popup और टिकट आदि के माध्यम से cubedialer का प्रयोग कर रिफंड व टेक सपोर्ट के नाम पर कंप्यूटर/लैपटॉप को रिमोट पर लेकर दर्जनों कंपनियों की आड़ में अरबों रुपए की ठगी की गई है. 

Advertisement

एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त करण मोहन, विनोद सिंह, ध्रुव नारायण, मयंक गोगिया, अक्षय मलिक उर्फ महेंद्र मलिक, दीपक सिंह, आहूजा पौडवाल, अक्षय शर्मा, जयंत सिंह, मुकुल रावत हैं. इन सभी के पास से एसटीएफ ने विदेशी करंसी लैपटॉप आईपैड चेक लीफ व चार पहिया वाहन और कई अहम चीजें बरामद की हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अभी तक लगभग 170 करोड़ रुपये की ठगी की है. एसटीएफ ने सभी को नोएडा से गिरफ्तार किया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement