Advertisement

UPTET Paper Leak: दिल्ली में छपा था पेपर, एजेंसी बदली गई थी, फिर भी एक दिन पहले ही हुआ आउट

UPTET Paper Leak: पेपर लीक मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एग्जाम से एक दिन पहले शनिवार को ही पेपर लीक हो गया था. शनिवार रात 12 बजे ये पेपर सॉल्वर गैंग के पास पहुंच गया था.

रविवार को होनी थी UPTET की परीक्षा. (फाइल फोटो-PTI) रविवार को होनी थी UPTET की परीक्षा. (फाइल फोटो-PTI)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • शनिवार रात को ही लीक हो गया था एग्जाम का पेपर
  • ट्रेजरी में जमा होने से पहले ही लीक होने की आशंका

UPTET Paper Leak: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के पेपर लीक मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार रात को ही UPTET का पेपर लीक हो गया था. बताया ये भी जा रहा है कि इस पेपर को दिल्ली में छापा गया था. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेजरी में पेपर के जमा होने से पहले ही ये लीक हो गया था.

Advertisement

मामले की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे ही ये पेपर सॉल्वर गैंग के पास पहुंच गया था. पेपर लीक न हो, इसलिए इस बार परीक्षा कराने वाली एजेंसी को भी बदला गया था. हालांकि, इसके बावजूद पेपर लीक हो गया. 

UPTET की परीक्षा रविवार को होने वाली थी, लेकिन एग्जाम से कुछ घंटे पहले ही पेपर वॉट्सऐप पर लीक हो गया था. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की बात भी कही है. 

पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे ज्यादा 18 गिरफ्तारियां प्रयागराज से हुईं हैं. पेपर लीक का नेटवर्क लखनऊ से मेरठ और प्रयागराज तक फैला हुआ है. पुलिस ने कौशांबी से रोशन सिंह पटेल जबकि मेरठ से मनीष रवि और धर्मेंद को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, रोशन सिंह ने पहली पाली का तो मनीष और धर्मेंद्र ने दूसरी पाली का पेपर लीक किया था.

Advertisement

इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. इसी बीच सचिवालय में संविदा पर काम कर रहे कौशलेंद्र राय की भूमिका भी सामने आई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement