Advertisement

गाजा पर आमने-सामने अमेरिका और इजरायल, नेतन्याहू ने कहा- 7 अक्टूबर दोबारा नहीं होने देंगे!

गाजा संकट पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आमने-सामने आ गए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते हुए नेतन्याहू ने गाजा के रफाह में जमीनी सैन्य अभियान चलाने की बात कही है. एक दिन पहले ही इसका विरोध करते हुए बाइडेन ने कहा था कि वो ये स्वीकार नहीं कर सकते कि 30 हज़ार और फिलिस्तीनी मारे जाएं.

गाजा में सीजफाएर के मुद्दे पर जो बाइडेन और बेंजामिन नेतन्याहू आमने-सामने आ गए हैं. गाजा में सीजफाएर के मुद्दे पर जो बाइडेन और बेंजामिन नेतन्याहू आमने-सामने आ गए हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

गाजा संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच संबंध बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुद्दे पर दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं. बाइडेन की चेतावनी को नजरअंदाज़ करते हुए नेतन्याहू ने गाजा के रफाह में जमीनी सैन्य अभियान चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारा हमले का पक्का इराद है. हमे को कोई रोक नहीं सकता है.

Advertisement

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की सेना रफाह जरूर जाएगी. हमारे पास एक रेड लाइन है. वो रेड लाइन ये है कि अब हम​ फिर सात अक्टूबर जैसी घटना नहीं होने देंगे. मिस्र और गाजा के सीमा पर मौजूद रफाह में 13 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है. ऐसे में यदि इजरायल यहां जमीनी हमला करता है तो भारी नुकसान होना तय है. बड़ी संख्या में लोग मारे जाएंगे.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वे रफाह में हमले का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा था कि वो ये स्वीकार नहीं कर सकते कि 30 हज़ार और फिलिस्तीनी मारे जाएं. गाजा में जंग के लिए नेतन्याहू का नजरिया इजरायल की मदद करने से ज्यादा इजरायल को नुकसान पहुंचा रहा है. सोमवार को भी इजरायली पीएम को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान देते हुए कहा कि फिलहाल उनके साथ बैठक की कोई योजना नहीं है.

Advertisement

रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. गाज़ा में फिलिस्तीनियों ने युद्ध के साये में अपना पहला रोज़ा रखा. संकट की इस घड़ी में गाजा की एक बड़ी आबादी भूखमरी की कगार पर है. ऐसे में एक संगठन ने लोगों के लिए इफ्तारी का इंतज़ाम किया था. अपना सबकुछ खो चुके फिलिस्तीनियों ने खुले आसमान के नीचे नमाज़ अदा की. इजरायल और हमास के बीच जंग की वजह से पैदा हुए संकट की घड़ी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. 

तमाम मजबूर फिलिस्तीनी पिछले साल को याद कर रहे हैं और अपना दर्द एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं. लिहाज़ा हालात को देखते हुए इफ्तार संगठन माहेर सैलआउट ने ज़िम्मा उठाया और लोगों को इफ्तारी का इतंज़ाम किया. माहेर का कहना है कि हम युद्ध के साये में जी रहे हैं. लोगों के पास कुछ नहीं है. इसलिए उन्होंने पूरे महीने इफ्तार का इंतज़ाम करने का फैसला किया है. इसके साथ गाजा में जारी इस जंग को रोकने की मांग की गई है.

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को पांच महीने से ज्यादा हो गए हैं. हालात बेहद नाज़ुक हैं. इज़रायली हमलों में गाजा का 80 फीसदी हिस्सा तबाह हो चुका है. 31 हज़ार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 23 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. लिहाज़ा इनके पास ना तो रहने को घर है और ना ही खाने-पीने के लिए भोजन. इलाज के लिए दवा तक मुहैया नहीं है. बच्चे भूखे-प्यासे मर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय बेबस और लाचार नजर आ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल और हमास अपनी इन शर्तों पर अड़े, गाजा में सीजफायर की उम्मीद खत्म!

बीते दिनों इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आलोचना की थी. एक टीवी इंटरव्यू में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि जिस तरह से गाजा में आम लोगों की जान जा रही है, वो इजरायल के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि गाजा में जंग के लिए नेतन्याहू का नजरिया इजरायल की मदद करने से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. उनको अपनी रक्षा करने का अधिकार है. लेकिन निर्दोष फिलिस्तीनियों पर भी ध्यान देना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि एक रेड लाइन होनी चाहिए. ऐसे ही 30 हजार लोगों की जान नहीं ली जा सकती. गाजा के रफाह में करीब 13 लाख फिलिस्तीनियों ने शरण ली है, इजरायल के लिए इस क्षेत्र पर हमला रेड लाइन है. नेतन्याहू को तत्काल फिलिस्तीनियों पर हमले बंद करना चाहिए. उन्होंने जहां नेतन्याहू की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो वहीं हमास के खिलाफ कार्रवाई के इजराइल के अधिकार के प्रति समर्थन भी जताया था. 

इसके बावजूद माना जा रहा है कि बाइडेन की ताजा टिप्पणी नेतन्याहू के साथ उनके तनावपूर्ण होते संबंधों की ओर इशारा करती है. बाइडेन ने गाजा में लोगों के बड़ी संख्या में मारे जाने के सवाल पर कहा कि इजरायल जिसके लिए प्रतिबद्ध है, ये उसके विपरीत है और मुझे लगता है कि ये एक बड़ी गलती है. उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल गाजा में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत होने के कारण अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी खो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement