Advertisement

UP: बागपत में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मामला चांदीनगर थानाक्षेत्र के चमरावल गांव का है. मौके पर पहुंचे सीओ ने जांच कराने की बात कही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मामला चांदीनगर थानाक्षेत्र के चमरावल गांव का है. कुछ ग्रामीणों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी. इस जहरीली शराब को पीने से आज सुबह एक युवक की मौत हो गई. अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं. मौके पर सीओ ने जांच कराने की बात कही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से श्यामलाल की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को गांव के ही चार लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई थी. हालांकि, चारों ग्रामीणों के शव का बुधवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कई तस्करों को भी हिरासत में लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement