Advertisement

UP: बहू ने चाय में मिलाया जहर, ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी, मासूम की मौत

बहराइच में एक बहू ने अपने पति समेत ससुराल वालों से छुटकारा पाने के लिए सुबह खुद से बनाई चाय में ज़हर मिला दिया, जिसे पीने के बाद घर आये मेहमानों समेत ससुर व देवर की हालत बिगड़ गई.

घटनास्थल पर बहराइच पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर बहराइच पुलिस के आला अफसर
aajtak.in
  • बहराइच,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • ससुराल से छुटकारा पाना चाहती थी बहू
  • चाय में मिलाया जहर, मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बहू ने अपने पति समेत ससुराल वालों से छुटकारा पाने के लिए सुबह खुद से बनाई चाय में ज़हर मिला दिया, जिसे पीने के बाद घर आये मेहमानों समेत ससुर व देवर की हालत बिगड़ गई. गंभीर हालत में 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को देवर की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी महिला के किसी अन्य से नाज़ायज़ संबंधों से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन प्रथम दृष्टया उसने पति समेत ससुराल वालों से छुटकारा पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला 

बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मछियाही गांव में सोमवार सुबह पंचम जायसवाल के घर पर उस समय एकाएक अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों ने रोज की तरह सुबह की चाय पी. घर की बड़ी बहू अंकिता, जो एक महीने बाद अभी कल ही अपने मायके से ससुराल आई थी, उसने ही सुबह की चाय तैयार की थी.

चाय पीने वालों को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उनकी चाय में ज़हर मिलाया गया है. चाय पीने से बहू अंकिता के ससुर पंचम, देवर जीतेन्द्र, देवर की मासूम बेटी सृष्टि, मौसेरी ननद शिवानी व मौसेरी ननद के डेढ़ वर्षीय बेटे रुद्रांश की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में पीड़ितों को बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी बहू को किया गिरफ्तार

यहां डेढ़ वर्षीय मासूम रुद्रांश की मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना पर मछियाही गांव स्थित पंचम के घर पहुंची पुलिस ने जब घर की बड़ी बहू अंकिता, जिसने ये चाय तैयार की थी, उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने जो पुलिस को बताया वो बेहद चौंकाने वाला था.

अंकिता के मुताबिक, वह अपने पति पूरन व अपने ससुराल वालों से छुटकारा पाना चाहती थी, तो उसने ही सुबह अपने हाथों बनाई चाय में ज़हर मिला दिया था. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया व विधिक परीक्षण हेतु घर में बनी चाय को बरामद कर लिया है.

इस मामले में जिले के एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी अंकिता ने पति व ससुराल वालों से छुटकारे के लिए इस घटना को अंजाम दिया है जिसमें एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है और चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

(रिपोर्ट- राम बरन चौधरी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement