Advertisement

UP: 140 दिन में बच्ची को मिला न्याय, रेप फिर हत्या करने वाले को सजा-ए-मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या करने के मामले में दोषी साबित हुए हरेंद्र को विशेष पॉक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा (Sentence to death) सुनाई है. साथ ही 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.

डिप्टी एसपी वंदना शर्मा के साथ बच्ची के माता-पिता डिप्टी एसपी वंदना शर्मा के साथ बच्ची के माता-पिता
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • 8 साल की मासूम के साथ रेप फिर हत्या
  • 140 दिन में दोषी हरेंद्र को फांसी की सजा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक 8 साल की बच्ची को 140 दिन में ही न्याय (Justice in 140 Days) मिल गया. बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या करने के मामले में दोषी साबित हुए हरेंद्र को विशेष पॉक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा (Sentence to death) सुनाई है. साथ ही 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.

Advertisement

दरअसल, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 25 फरवरी 2021 को अपनी दो बेटियों के साथ एक दंपति खेत में काम कर रहा था, तभी 8 साल की मासूम बच्ची ट्यूबवेल की तरफ पानी पीने चली गई. यहीं 28 साल के युवक हरेंद्र ने मासूम बच्ची को बुरी नियत से पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर बच्ची के साथ हैवानियत की.

इतना ही नहीं हरेंद्र ने मासूम बच्ची से रेप के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और अपने ही घर के आंगन में गड्ढा खोद शव को दफन कर दिया और फरार हो गया था. 28 फरवरी 2021 को बच्चे के पिता ने हरेंद्र पर शक जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया.  इस घटना की तफ्तीश डिबाई क्षेत्र की डिप्टी एसपी वंदना शर्मा को दी गई.

इसके बाद 2 मार्च को हरेंद्र के घर की तलाशी ली गयी तो बाथरूम के पास कमजोर मिट्टी मिली. मिट्टी ताजी थी. पुलिस ने इसी शक के आधार पर खुदाई कराई तो बच्ची का शव बरामद हो गया. इसी दौरान हरेंद्र के बिस्तर पर बच्ची के सिर का बाल और उसका लॉकेट मिला. फिर दिल्ली में छिपे हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके गले पर नाखून के निशान थे.

Advertisement

हरेंद्र के गले पर लगे नाखून के निशान की जब डीएनए जांच कराई गई तो वह बच्ची के ही निकले. पुलिस ने 10 दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी. विशेष पॉक्सो कोर्ट की जस्टिस पल्लवी अग्रवाल ने प्रस्तुत साक्ष्यों, गवाहों और बयानों के आधार पर हरेंद्र को मासूम की रेप के बाद हत्या और साक्ष्य छिपाने आदि का दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा और 1.20 लाख रुपये का जुर्माना मुकर्रर किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement