Advertisement

UP: नोएडा से कानपुर जा रहे कार सवार दंपति को बदमाशों ने लूटा, छेड़छाड़ कर की मारपीट

उत्तर प्रदेश के नोएडा से कानपुर (Noida to Kanpur) जा रहे एक दंपति (Couple) की कार का बदमाशों ने पीछा किया. कार रुकवार बदमाशों ने महिला से छेड़छाड़ की. उसके बेटे को पीटा. कार सवार के गले से चेन छीन ली. स्थानीय लोगों को पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर एक बदमाश को पकड़ लिया. उससे लूटा गया माल बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

कार सवार दंपति को बदमाशों ने लूटा.  (Symbolic image) कार सवार दंपति को बदमाशों ने लूटा. (Symbolic image)
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • महिला के साथ बदमाशों ने की छेड़छाड़
  • बदमाशों ने कार में कर दी तोड़फोड़

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती कार में महिला के साथ छेड़छाड़ (Molesting Woman) कर लूट की घटना को अंजाम दिया. कार सवार दंपति (car couple) बच्चे के साथ नोएडा से आ रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने कार का पीछा कर घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने कार सवार दंपत्ति और बच्चों के साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ जागरूक स्थानीय लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ लिया. उनको पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि एक युवक भाग निकला.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे (Etawah-Kanpur National Highway) पर कार सवार दंपत्ति व बच्चे से मारपीट करने वाले बदमाश इटावा से बाइक से कार का पीछा कर रहे थे. बदमाश सिकंदरा तक पहुंच गए और कार में सवार महिला से छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर कार में तोड़फोड़ की. बाइक सवार बदमाशों ने महिला के पति के गले में पड़ी सोने की चेन को लूट लिया. इसी के साथ मारपीट करने लगे.

हाइवे पर आधे घंटे तक चला घटनाक्रम

हाइवे पर आधे घंटे तक यह घटनाक्रम चला. इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. उन्होंने मारपीट कर रहे बदमाशों को पकड़ लिया. उनके पास से लूटी हुई चेन बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि एक बदमाश मौका देखकर भाग निकला. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

महिला का बेटा बोला: बदमाशों ने हमें पीटा, पापा से चेन छीन ली

कार सवार पीड़ित महिला के बेटे ने कहा कि हम 2 किलोमीटर पीछे से आ रहे थे. गाड़ी 100 की स्पीड में चल रही थी. बदमाश 2 बाइक से सामने आ गए. अचानक हादसा होते होते बच गया. इसके बाद बदमाश छेड़छाड़ करने लगे. गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. पापा की सोने की चेन भी तोड़ ली. हमें मारा पीटा और मोबाइल तोड़ दिया. हम लोग नोएडा से बिंदकी जा रहे थे.

112 पर कॉल मिलने पर पहुंची थी पुलिस

वहीं महिला ने कहा कि बदमाश काफी देर से कार का पीछा कर रहे थे. कार रुकवाकर मारपीट करने लगे, गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. वहीं ASP थाना सिकंदरा घनश्याम चौरसिया ने कहा कि 112 पर कॉल पर सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दंपत्ति नोएडा से अपने घर जा रहे थे, उनकी पत्नी उनके साथ थीं. कार में एक बाइक की टक्कर लगी. उसके बाद उनमें मारपीट हुई. उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उनकी तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

(सूरज सिंह के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement