Advertisement

गाजियाबाद: नौकरी से लौट रही युवती पर चाकू से कई हमले, बीच सड़क पर दम तोड़ा

25 साल की उपासना दिल्ली के शाहदरा इलाके में केबल बनाने की फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर थी. घटना के वक्त उपासना के साथ फैक्ट्री में ही काम करने वाली भावना साथ थी. दोनों ही साथ आया-जाया करती थीं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • साथ काम करने वाली लड़की के साथ थी उपासना
  • आरोपी ने सहेली के हाथ पर भी चाकू से वार किया

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक युवती की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवती नौकरी पेशा बताई जा रही है. घटना के वक्त वह फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान ही अचानक हमलावर आया और चाकू से कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही रही है, ताकि कातिल का सुराग लगाया जा सके. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 25 साल की उपासना दिल्ली के शाहदरा इलाके में केबल बनाने की फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर थी. घटना के वक्त उपासना के साथ फैक्ट्री में ही काम करने वाली भावना साथ थी. दोनों ही साथ आया-जाया करती थीं.

दोनों ही बुधवार रात 8 बजे जयपुर न्यू पाइपलाइन मोड़ स्टैंड पर उतरीं और पैदल घर के लिए निकल पड़ीं. इस दौरान ही उपासना पर हमला हुआ. भावना ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच हमलावर ने भावना पर भी हमला कर दिया. चाकू भावना के हाथ में लगा, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले से जुड़े कुछ सुराग मिले हैं. पुलिस उपासना के मोबाइल फोन की जांच कर रही है. ताकी पता चल सके कि उसकी किससे बातचीत हुआ करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement