Advertisement

गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो पर थम नहीं रहा विवाद, पढ़ें-10 अपडेट

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. अभी तक पांच लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है, जबकि इस विवाद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है.

गाजियाबाद के वायरल वीडियो पर जारी है बवाल गाजियाबाद के वायरल वीडियो पर जारी है बवाल
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • गाजियाबाद के वायरल वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन
  • अबतक पांच लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने से जो विवाद हुआ वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है. पुलिस ने इस मामले में ट्विटर समेत कई अन्य पर FIR दर्ज की है, तो वहीं अब बुजुर्ग की ओर से पुलिस की थ्योरी से अलग बयान दिया गया है.

इस केस के चलते लगातार राजनीति गरमा रही है, ऐसे में अभी ताज़ा अपडेट क्या हैं, एक नज़र डालें...

Advertisement

1.    गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुई इस घटना को लेकर बीते दिन पुलिस ने 2 लोगों (इंतजार, बोना) को गिरफ्तार किया. अबतक पुलिस कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनपर मारपीट का आरोप है. 

2.    पुलिस द्वारा स्थानीय नेता उन्मेद पहलवान पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर जहर फैलाने के मामले में केस दर्ज किया है. दिल्ली में स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. 

3.    पुलिस का बयान है कि इंतजार इस मामले के पीछे मुख्य आरोपी है, उसके कहने पर ही दोस्त ने ताबीज बनवाया था. जब ताबीज का असर उल्टा हुआ तो बुजुर्ग को पीटा गया.

4.    इस सबके बीच जिस व्यक्ति पर हमला हुआ, उन अब्दुल समद सैफी ने अब अलग बयान दिया है. अब्दुल ने ताबीज वाली थ्योरी को गलत बताया है और कहा है कि वो ताबीज बेचते ही नहीं हैं.

Advertisement

5.    बुजुर्ग का कहना है कि उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाई गई, चार लोग थे, डंडे और बेल्ट से मुझे बहुत मारा, मैं उनको नहीं जानता था. बुजुर्ग ने जय श्री राम के नारे लगवाने का आरोप भी लगाया. 

क्लिक करें: ट्विटर केस: रविशंकर बोले- हम इस मामले में हैं ही नहीं, नए नियम यूजर्स को मजबूत बनाने के लिए

6.    इस केस में ट्विटर पर एफआईआर होने के बाद से विवाद सबसे ज्यादा गहरा गया है. देश में ट्विटर पर ऐसे केस होने का पहला मामला है, ट्विटर ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

7.    केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं, किसी भी कंपनी को नियमों का पालन करना ही होगा.  

8.    इस मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक ने शिकायत दर्ज कराई है और राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी पर केस दर्ज करने की अपील की है. 

9.    विपक्ष द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ट्विटर या अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश की जा रही है. 

10.    ट्विटर से जारी जंग के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अब स्वदेशी वेबसाइट कू पर एक्टिव हुए हैं, बीते दिन योगी आदित्यनाथ ने कू पर संदेश भी लिखा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement