Advertisement

लखनऊ: अवैध तरीके से बिक रही शराब को बंद कराने गए पुलिसकर्मी से मारपीट, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में 15 अगस्त के दिन अवैध तरीके से बेची जा रही शराब के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस वाले से शराब कारोबारियों व अन्य लोगों ने मारपीट की.

मामला यूपी के लखनऊ का है. (सांकेतिक तस्वीर) मामला यूपी के लखनऊ का है. (सांकेतिक तस्वीर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • पुलिस से जब्त की गई शराब भी छीन ली
  • शराब लेने आए लोगों ने भी की मारपीट
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में 15 अगस्त के दिन अवैध तरीके से बेची जा रही शराब के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस वाले से शराब का धंधा करने वाले व अन्य लोगों ने मारपीट की. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक थाना बंथरा क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन शराब के कारोबारी दुकान के पीछे से लोगों को शराब दोगुने-तिगुने दाम पर पर बेच रहे थे. इस दौरान सूचना पर यूपी-112 में तैनात सिपाही मोहम्मद शाहिद और एक होमगार्ड पहुंच गए. इन लोगों ने कारोबारियों को पकड़ लिया. पुलिस के पहुंचने पर कारोबारियों ने पुलिसवालों से मारपीट शुरू कर दी है.

Advertisement

यही नहीं शराब लेने आए लोगों ने भी पुलिस से मारपीट की. पुलिस के द्वारा जब्त गईं बोतलें भी इन लोगों ने वापस छीन ली. इसके बाद मौके पर और पुलिस बल पहुंचा जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी एक आरोपी को पकड़ा गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र सिंह के ने कहा कि शराब अवैध तरीके से बेची जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली जब वहां पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस से बदतमीजी कर मारपीट शुरू कर दी. हमने सरकारी काम में दखल देने और पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है. बाकी अन्य की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement