Advertisement

नोएडा: महिला को देता था धमकी - वायरल कर दूंगा अश्लील फोटोज, गिरफ्तार

22 जुलाई को नोएडा के फेस टू में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि विनय फोन पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज करता है और फेसबुक पर अश्लील बातें भी कर रहा है.

आरोपी विनय को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया गया आरोपी विनय को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया गया
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:41 AM IST
  • नोएडा की महिला को दिल्ली में बैठा शख्स देता था धमकी
  • शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया, फोन जब्त

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में पुलिस ने महिला के अपमानजनक व अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसपर इन फोटोज को फेसबुक, यूट्यूब , ट्विटर हर जगह अपलोड करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद किया है जिसमें महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो लिए गए थे.

Advertisement

22 जुलाई को नोएडा के फेस टू में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि विनय फोन पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज करता है और फेसबुक पर अश्लील बातें भी कर रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि वह उसकी कई तस्वीरें फेसबुक के जरिए वायरल कर रहा है.

दिल्ली से गिरफ्तार ब्लैकमेलर

इस शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विनय को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया है. विनय मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है. आरोपी के दो मोबाइल फोन पुलिस ने लिए हैं. इनसे ही सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने का आरोप है.

आरोपी विनय अपने आप को मिस्ट्री हेल्पिंग फाउंडेशन का चेयरमैन बताकर महिला को धमकी दे रहा था कि मेरे दो भांजे न्यूज चैनल में है. वह महिला के पति की कम्पनी को बदनाम करने के इरादे से रुपयों की अप्रत्यक्ष रूप से डिमांड कर रहा था. आरोपी लगातार महिला को उसके वीडियो और फोटो यूट्यूब, फेसबुक और टि्वटर पर वायरल कर देने की धमकियां भी देता था.

Advertisement

इससे 3 दिन पहले ही नोएडा पुलिस ने नोएडा एक्सटेंशन से एक शख्स को गिरफ्तार किया था जो अपनी सोसाइटी में रहने वाली पड़ोसी महिला के बाथरूम के रोशनदान से वीडियो बना रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement