Advertisement

नोएडा: शराब के नशे में पिता ने 3 साल की बेटी को मार डाला, पत्नी को भी बुरी तरह से पीटा

युवक शराब के नशे में धुत्त था. जिसके बाद उसके अपनी पत्नी रेणु से लड़ाई की और उसकी पिटाई की. इसके बाद शख्स ने अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी को उठाकर जमीन पर पलट दिया. जिससे बेटी प्रज्ञा की मौके पर ही मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भूपेन्द्र चौधरी/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST
  • शख्स ने 3 साल की बेटी को मार डाला
  • पत्नी की पिटाई के बाद शख्स फरार
  • पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी तीन साल की बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला. इसके अलावा पत्नी की भी बुरी तरह से पिटाई की. फिलहाल पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल, जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना 49 क्षेत्र के गांव बरौला में एक शराबी युवक अमित का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसने अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. युवक हर दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया करता था. साथ ही पत्नी की पिटाई भी किया करता था

Advertisement

ताजा घटनाक्रम में युवक शराब के नशे में धुत्त था. जिसके बाद उसके अपनी पत्नी रेणु से लड़ाई की और उसकी पिटाई की. इसके बाद शख्स ने अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी को उठाकर जमीन पर पलट दिया. जिससे बेटी प्रज्ञा की मौके पर ही मौत हो गई. शख्स ने अपनी पत्नी के साथ भी खूब मारपीट की. बेटी की हत्या और पत्नी की पिटाई करने के बाद शख्स मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में पुलिस

वहीं जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. घटना को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति अमित की तलाश में पुलिस जुट गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement