UP: बुजुर्ग की मौत के मामले में 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 3 लाइन हाजिर

शामली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के सिलसिले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बुजुर्ग का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था.

Advertisement
शामली पुलिस शामली पुलिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • बुजुर्ग की मौत के मामले में FIR दर्ज
  • तीन पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के शामली में चार पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. शामली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के सिलसिले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बुजुर्ग का शव उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एलेम कस्बे में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था.

मृतक की पहचान ओमबीर के रूप में हुई थी. ओमबीर की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि चार पुलिसकर्मियों द्वारा उनके घर पर छापा मारने के बाद ओमबीर की मौत हो गई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रजत त्यागी ने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर चार पुलिसकर्मियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों में से तीन को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने रविवार को कहा था कि आदमी की मौत के पीछे का कारण जानने के लिए जांच का आदेश दिया गया है. हालांकि, अभी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement