Advertisement

UP: छेड़छाड़ के आरोपी की लोगों ने जमकर की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

ये मामला श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव का है. पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम जगत राम मौर्य का है, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है. जगत राम की एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले को लेकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से जगत राम गंभीर रूप से घायल हो गया.

छेड़छाड़ के आरोपी की लोगों ने जमकर की पिटाई. छेड़छाड़ के आरोपी की लोगों ने जमकर की पिटाई.
aajtak.in
  • श्रावस्ती,
  • 29 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • पिटाई की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
  • पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई
  • इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही युवक की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले को लेकर एक युवक की कुछ लोगों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी ने मृतक के गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है.

Advertisement

दरअसल, ये मामला श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव का है. पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम जगत राम मौर्य है जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है. जगत राम की एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले को लेकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से जगत राम गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित काफी संख्या में कोतवाली भिनगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि जगतराम मौर्य जिसकी उम्र 28 वर्ष है. वह अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद गांव के ही कलाबाज सन ऑफ जाफर पास रहता था. अभी कुछ दिनों से युवक अपना एक छोटा सा कमरा बना कर वहीं रहता था. शिकायत के मुताबिक, घर के सामने रहने वाले शब्बीर और कलीम ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. इसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एसपी और डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना करने की बात कही है. (इनपुट-पंकज वर्मा)

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement