Advertisement

Video: नशे में चूर बाइक सवार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर गिरा राहगीर

वाराणसी के मंडुआडीह में शराब पीकर बाइक चला रहे शख्स ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से राहगीर हवा में उछलते हुए सड़क पर जा गिरा. वहीं, बाइक सवार भी आगे जाकर गाड़ी समेत नीचे जा गिरा. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

सड़क किनारे पैदल चलना भी किसी खतरे से कम नहीं है. न जाने कब पीछे से आ रही गाड़ी आपको टक्कर मार दे और आप अपने घर जाने के बजाय अस्पताल पहुंच जाएं. ऐसा ही कुछ वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के मंडुआडीह थाना इलाके के लहरतारा इलाके में देखने को मिला. यहां सड़क किनारे चल रहे राहगीर को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर लगने से राहगीर वहीं गिर पड़ा और बाइक सवार आगे दूर जाकर गिर गया. यह सारा वाकया वहीं लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि राहगीर सड़क पर पैदल चल रहा है. तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ा. वहीं, बाइक सवार भी आगे जाकर बाइक समेत नीचे जा गिरा.

हादसे में घायल राहगीर को गंभीर चोट आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राहगीर को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, बाइक सवार को भी हादसे में चोट आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. उधर, इस हादसे का सीटीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है.

बेकाबू बोलेरो ने 2 पुलिसकर्मियों को कुचला
उधर, देवरिया में मंगलवार को बाइक से ड्यूटी पर जा रहे दारोगा और हेड कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी थी. हादसे में दारोगा की मौत हो गई और हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. जानकारी के अनुसार, बरहज थाना के गौरा बरहज पुलिस चौकी का प्रभार 47 वर्षीय रमाशंकर सिंह यादव के पास था.

बाइक सड़क से उतरकर गहराई में जा गिरी
उन्हीं के थाने में अजय सिंह हेड कांस्टेबल के पद कार्यरत हैं. मंगलवार की सुबह दारोगा और सिपाही अजय सिंह किसी मामले में जांच के लिए बाइक से मईल गांव जा रहे थे. दोनों तेलियाकला और नरसिंहडांड गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने से चली आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों बाइक से उछल कर दूर जा गिरे. उनकी बाइक सड़क से उतरकर खंती (गहराई) में जा गिरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement