Advertisement

वाराणसीः दबंगों ने थाने में महिला सिपाही से की अभद्रता, चार गिरफ्तार

वाराणसी कैंट क्षेत्र के एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना 15 नवंबर रात 11 बजे की है. एक मुकदमे से संबंधित अभियुक्त नीलू तिवारी को लालपुर-पांडेपुर थाने लाया गया था. उसके साथियों ने कुछ पुलिसकर्मियों और महिला सिपाही से अभद्रता की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • लालपुर-पांडेपुर थाने की घटना थी
  • घटना का वीडियो वायरल हुआ है
  • चारों आरोपियों को जेल भेजा गया

वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर थाने का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए थाने पर पहुंचे दबंगों में से एक ने ना केवल पुरुष बल्कि महिला सिपाही के साथ अभद्रता की. मामले सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, थाने के अंदर घटना उसी जगह हो रही थी, जहां महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क मिशन शक्ति का बोर्ड लगा था. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सूबे भर के पुलिस थानों में मिशन शक्ति के तहत हेल्प डेस्क खोलकर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की बात कही थी, इसी बीच ये घटना सामने आ गई. 

Advertisement

इस मामले में वाराणसी कैंट क्षेत्र के एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना 15 नवंबर रात 11 बजे की है. एक मुकदमे से संबंधित अभियुक्त नीलू तिवारी को लालपुर-पांडेपुर थाने लाया गया था. नीलू तिवारी के बाकी साथियों में जो थाने आए थे वो शेषमणि तिवारी, सूर्यमणि तिवारी और विकास मौर्या थे. उन्होंने पुलसकर्मियों और महिला सिपाही से अभद्रता की थी. उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement