Advertisement

बांग्लादेश से वाराणसी भेजी जा रही थीं सोने की 3 ईंट, कीमत 1.31 करोड़

वाराणसी में एक्सयूवी कार से विदेशी सोने की तीन ईटों को जब्त किया गया. सोने की ईटों को कार की सीट के नीचे बने गुप्त जगह में छिपाया गया था. जिनकी बाजार में कीमत 1.31 करोड़ रुपये है.

सोने की ईंट (फाइल फोटो) सोने की ईंट (फाइल फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST
  • दो गिरफ्तार लोगों को भेजा गया जेल
  • सोने की ईंट को कार की सीट के नीचे छिपाया था

वाराणसी में एयूवी कार से विदेशी सोने की तीन ईंटों को जब्त किया गया. सोने की ईंटों को कार की सीट के नीचे बने गुप्त जगह में छिपाया गया था. जिनकी बाजार में कीमत 1.31 करोड़ रुपये है.  इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. 

दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय की वाराणसी इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में विदेशी सोने की ईटें हावड़ा से वाराणसी लाई जा रही हैं. राजस्व खुफिया निदेशालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजघाट वाराणसी से एक महिंद्रा एक्सयूवी से दो व्यक्तियों को 8 नवम्बर की रात को गिरफ्तार किया.  

Advertisement


सोने की 3 ईटें को बरामद

पकड़े गए यात्री वाराणसी शहर के ही निवासी हैं. कार की तलाशी में सीट के नीचे बने गुप्त जगह से विदेशी सोने की 3 ईटें को बरामद किया गया. जिनकी कीमत लगभग 1.31 करोड़ रुपए है. सोने की ईटों को बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता लाया गया था. जहां से वाराणसी लाया जा रहा था. 

देखें: आजतक LIVE TV

बरामद सोना जब्त कर लिया गया है, वहीं दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जिला अदालत वाराणसी में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के बाद छापे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement