Advertisement

गाजियाबाद: सॉफ्टवेयर से गाड़ी हैक... मिनटों में चोरी, एडवांस टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाले गैंग के दो चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले बेहद शातिर अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग वाहन चोरी करने के लिए बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते थे. खास सॉफ्टवेयर की मदद से मिनटों में गाड़ी के सॉफ्टवेयर को हैक कर लेते थे. इसके बाद अपनी चाबी लगाकर बड़े आराम से चुराकर फरार हो जाते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य गाड़ी चोरी करने के लिए बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते थे. चोर खास तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर मिनटों में गाड़ी के सॉफ्टवेयर को हैक कर लेते थे. इसके बाद अपनी चाबी लगाकर बड़ी आसानी से कार लेकर फरार हो जाते थे. 

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की गाड़ियां बेचने के लिए विजयनगर इलाके के डीपीएस चौराहे के पास आने वाले हैं. इसके बाद चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई. फिर चारों तरफ जाल बिछाकर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

चोरों का एक साथी अभी भी है फरार 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में गौरव और उमेश शामिल हैं. दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनका एक साथी दीपांशु हापुड़ का रहने वाला है. वह अभी भी फरार है. इस गैंग के कुछ सदस्य पंजाब के लुधियाना से भी पकड़े गए थे. उनके पास से 12 गाड़ियां भी बरामद हुई थी.

पूछताछ में गौरव और उमेश ने बताया कि वो पहले गाड़ियों की रेकी करते थे. फिर उनको चुराकर आसपास के राज्य बिहार, पंजाब और अन्य राज्यों में भेज दिया करते थे.  

Advertisement

सॉफ्टवेयर, तमंचा और चाकू बरामद- एसपी

मामले में एसीपी सिटी सुजीत राय ने बताया, "पकड़े गए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के लोग पहले चोरी करने वाले वाहन की रेकी  किया करते थे. फिर रात के समय वाहन में मौजूद सुरक्षा इंतजामों को सॉफ्टवेयर की मदद से हैक कर लेते थे. इसके बाद अपनी चाभी से स्टार्ट कर लिया करते थे. इसके बाद वाहन को महज कुछ मिनटों में चुरा लिया करते थे. दोनों आरोपियों के पास से चोरी की वैगनआर और बलेनो के अलावा गाड़ी के सॉफ्टवेयर, तमंचा और चाकू बरामद हुए हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement