Advertisement

Gopalganj: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बोलेरो कार बरामद

मांझा पुलिस ने छहवी गांव के पास वाहन जांच के दौरान चोरी की बोलेरो के साथ एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी मिला है.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार (फोटो आजतक) अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार (फोटो आजतक)
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • मांझा पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता
  • अंतरराज्यीय वाहन चोर विनोद कुशवाह गिरफ्तार
  • चोर के पास से देसी कट्टा और कारतूद बरामद

गोपालगंज जिले में मांझा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर विनोद कुशवाह को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने चोरी की दो बोलेरो कार बरामद की हैं. आरोपी के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है. 

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि चुनाव के चलते जिलेभर में चेकिंग का दौर जारी है. एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर मांझा पुलिस थाना क्षेत्र के छवही गांव के समीप एनएच-28 पर वाहन चेकिंग कर रही थी. शक के आधार पर जब पुलिस टीम ने एक बोलेरो कार को रोका, तो पाया कि ये कार चोरी की है. इस कार को कोई और नहीं बल्कि अंतरराज्यीय वाहन चोर विनोद कुशवाह चला रहा था. 

Advertisement

यूपी से वाहन चुराता था गिरोह

विनोद कुशवाह कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा पशुराम गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह गिरोह यूपी के कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर से बोलेरो व अन्य वाहनों की चोरी कर उसे गोपालगंज, सिवान व छपरा में बेचने का काम अपने साथियों के साथ मिलकर करता था.

अंतरराज्यीय वाहन चोर विनोद कुशवाह गिरफ्तार

एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद 

पुलिस ने जब विनोद कुशवाह की तलाशी ली, तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी मिला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक और बोलेरो कार बरामद की है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि माझा थाना की पुलिस ने चुनाव के वक्त बहुत ही सराहनीय कार्य किया है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement