Advertisement

कैमरे में कैद Live मर्डर, बीच सड़क पर बीवी को चाकू घोंपता रहा बेरहम पति

वेल्लोर (Vellore) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पति ने बीच सड़क पर पत्नी को चाकू गोदकर मार डाला. उसने महिला पर 7 बार चाकू घोंपा. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या का वीडियो वायरल. हत्या का वीडियो वायरल.
प्रमोद माधव
  • वेल्लोर,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

तमिलनाडु के वेल्लोर (Vellore) में एक बेरहम पत्नी ने बीच सड़क पर अपनी बीवी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला पेरियावरिगम इलाके का है. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. दरअसल, यहां रहने वाली पुनीता नामक महिला एक प्राइवेट शू कंपनी (जूते की कंपनी) में काम करती थी.

Advertisement

सोमवार देर शाम वह काम करके वापस घर लौट रही थी. तभी बीच सड़क पर उसके पति जयशंकर ने उसे रोक लिया. उसने किसी बात को लेकर पुनीता से झगड़ा करना शुरू कर दिया. उस समय दोनों सड़क के पास ही खड़े थे. पुनीता वहां से जाना चाह रही थी. लेकिन जयशंकर बार-बार उसे रोक रहा था.

फिर उसने जेब से चाकू निकाला और एक के बाद एक पुनीता पर 7 बार हमला कर दिया. सड़क से गुजर रहे लोग भी ये नजारा देखकर डर गए. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वे जयशंकर को रोकें. तभी पीछे से एक महिला आई और उसने जयशंकर को रोकने की कोशिश की. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. जयशंकर महिला के आते ही वहां से फरार हो गया.

फिर जैसे ही महिला पुनिता को देखने के लिए मुड़ी, तब तक पुनीता नीचे गिर गई थी. वह गंभीर रूप से घायल थी. महिला ने तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची ने पुनीता को अंबर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement