Advertisement

श्रीपेरंबदूर: महिला ने की अपने साढ़े चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या की कोशिश, वीडियो वायरल

श्रीपेरंबदूर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक महिला अपने साढ़े चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश कर रही है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और महिला को गिरफ्तार कर लिया.

महिला ने अपने बच्चे का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया (फोटो आजतक) महिला ने अपने बच्चे का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया (फोटो आजतक)
अक्षया नाथ
  • तमिलनाडु,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • महिला ने बच्चे की हत्या का प्रयास किया
  • साढ़े चार साल के बच्चे को मारने की कोशिश
  • महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक महिला अपने साढ़े चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश कर रही है. लेकिन महिला अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाती और बच्चा किसी तरह से अपनी जान बचा कर भागने में कामयाब हो जाता है. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि चित्रा नाम की इस महिला का किसी के साथ अवैध संबंध है और यह वीडियो उसी के प्रेमी ने बनाकर वायरल किया है. इससे पहले इस महिला के एक बच्चे की मौत हो चुकी है. जिसमें बताया गया था घर में आग लगने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं थीं. जिसके कारण अस्पताल में उसकी मौत हुई.

बच्चे को जान से मारने की कोशिश

लेकिन वायरल वीडियो में महिला जिस तरह से अपने साढ़े चार साल के बच्चे का गला दबा रही है उससे कई सावल खड़े हो गए हैं. अब पुलिस यह भी जांच करने की कोशिश में जुटी है कि पहले बच्चे की मौत कैसे हुई थी. 

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने महिला के प्रेमी महेश को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं दूसरी ओर बच्चे को चाइड वेलफेयर सोसायटी के पास भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि बच्चा बुरी तरह से डरा हुआ और वो अपने पिता के पास भी जाने से मना कर रहा है. बच्चे का पिता अनंदन एक मजदूर है. कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चे को पुलिस को सौंपा था.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement