Advertisement

भिंड: अवैध पिस्टल से काटा बर्थडे केक, VIDEO वायरल होने के बाद सरपंच सहित 3 के खिलाफ केस

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जन्मदिन समारोह के दौरान कथित तौर पर देसी पिस्टल से केक काटने और सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के आरोप में एक गांव के सरपंच और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • भिंड,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अवैध पिस्टल से केक काटने पर 3 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने रविवार को बताया कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जन्मदिन समारोह के दौरान कथित तौर पर देसी पिस्टल से केक काटने और सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के आरोप में एक गांव के सरपंच और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

जश्न का किया था लाइव प्रसारण

पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी (SDOP) अरविंद शाह ने कहा कि कथित घटना 16 नवंबर को गोना हरिदासपुरा गांव में हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि गांव के सरपंच ने कथित तौर पर अवैध देसी पिस्टल से केक काटते हुए जश्न का लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया था. 

अवैध हथियार और 2 कारतूस बरामद

SDOP शाह के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के पास से अवैध हथियार और दो कारतूस जब्त किए गए हैं.

बिहार: दादी के श्राद्ध पर की फायरिंग

ऐसा ही एक मामला सितंबर 2022 में बिहार के हाजीपुर में सामने आया था. यहां एक शख्स ने अपनी दादी के श्राद्ध पर बार बलाएं बुलाई थीं. इस दौरान बार बालाओं ने 'मारी सिक्सर के 6 गोली छाती में...' गाने पर डांस किया था. डांस के दौरान कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए पिस्टल लहराईं गईं थीं. देखते ही देखते पिस्टल के साथ डांस का वीडियो वायरल हो गया था. यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया था, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि यह बघनौचा का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement