Advertisement

छठ पूजा के बाद आरा में हिंसक झड़प, बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली

आरा में छठ पर्व के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. हथियार बंद बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

आरा में हिंसक झड़प, गोली लगने से तीन युवक घायल आरा में हिंसक झड़प, गोली लगने से तीन युवक घायल
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

बिहार के आरा में छठ पर्व के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों पर तबातोड़ फायरिंग की. इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिंगही खुर्द गांव की है.

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद

गौरतलब है कि छठ पूजा समापन के बाद नगर थाना क्षेत्र के गांगी सूर्य मंदिर से श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे. इसी दौरान सरैया बाजार के पास सिंगही गांव निवासी कुछ युवकों के बीच मूर्ति विसर्जन को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. इसके बाद विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

तीन चचेरे भाइयों को लगी गोली

बदमाशों ने तीन चचेरे भाइयों को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायलों की पहचान सिंगही खुर्द के रहने वाले सागर कुमार पुत्र भोदा सिंह, अभिषेक कुमार पुत्र वार्ड नंबर-1 की नगर निगम प्रत्याशी मीरा देवी और सिंगही गांव के रहने वाले ढेमन कुमार पुत्र देवजी के रूप में हुई है. ढेमन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे पटना के एक अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement

इलाके में दहशत का माहौल

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह सहित स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. उधर, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement