Advertisement

Noida: हाइड पार्क सोसायटी में जमकर चले लात-घूंसे, कई लोगों को आई गंभीर चोट, देखें Video

Noida Sector-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में एक बार फिर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) चुनाव को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुराने एओए टीम के लोगों ने रहवासियों के साथ मारपीट की है. फिलहाल थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया है.

सोसाइटी में मारपीट करते लोग. सोसाइटी में मारपीट करते लोग.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

नोएडा की रेसिडेंशियल सोसाइटीज में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में एक बार फिर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) चुनाव को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुराने एओए टीम के लोगों ने रहवासियों के साथ मारपीट की है. फिलहाल थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया है. 

Advertisement

जनाकरी के मुताबिक, पुराने एओए टीम में सेक्रेटरी रहे पुष्पेंद्र कुछ अन्य लोगों के साथ किसी बात को लेकर सोसाइटी के एक रहवासी तरुण भारद्वाज के घर पहुंचे और मारपीट गाली-गलौज शुरू कर दी. दूसरे लोग बीच बचाव में उतरे, जिसके बाद उनके साथ भी मारपीट की गई. इस लड़ाई में एक रहवासी अमित को गंभीर चोट आई है. 

सोसाइटी निवासियों की मानें तो पिछले दिनों पुरानी एओए की टीम ने बिना चुनाव को खुद को जीता हुआ घोषित कर एओए गठित कर दी थी. इसे लेकर सोसायटी के लोगों ने जमकर बवाल किया और दोबारा एओए का चुनाव कर नए टीम का गठन किया था. उसी का बदला लेने के लिए पुरानी एओए की टीम के लोग लगातार रेसीडेंस को परेशान कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले भी हाइड पार्क सोसाइटी में 4-5 बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में पिछले महीने जब एओए की नई टीम के गठन के बाद सोसाइटी में आमसभा का आयोजन किया गया था, उस दौरान पुराने और नए एओए की टीम के सदस्यों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें जमकर लाठी डंडे भी चले थे. 

Advertisement

इस बार फिर सोसाइटी में इसी तरह का बवाल हुआ है. आज हुई मारपीट के बाद सोसाइटी के लोग सड़क पर आ गए थे. फिलहाल थाना सेक्टर 113 पुलिस सोसाइटी में पहुंच रहवासियों को पूरे मामले को लेकर बातचीत की. लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. वहीं, चोटिल रेसीडेंस को मेडिकल के पुलिस ने भेज दिया है और आगे के कार्रवाई में जुट गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement