Advertisement

UP: कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत, थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, 6 गिरफ्तार

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो कोकोरी थाना क्षेत्र इमाम अली ढाबे बताया जा रहा है. जिसमें रोटी बनाने वाला एक कर्मचारी तंदूर में थूक लगा कर रोटी सेक रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और ढाबे के 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.

 होटल में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल होटल में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • वीडियो में दिख रहे बोर्ड के सहारे ढाबे तक पहुंची लखनऊ पुलिस
  • पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे पर एक शख्स थूक लगाकर तंदूर में रोटी बना रहा है. उसकी इस हरकत को मौके पर मौजूद किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो लखनऊ के कोकोरी थाना क्षेत्र इमाम अली ढाबे बताया जा रहा है. जिसमें रोटी बनाने वाला एक कर्मचारी तंदूर में थूक लगा कर रोटी सेक रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और ढाबे के 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल, वायरल वीडियो के मामले में पुलिस इन लोगों के से पूछताछ कर रही है.

 

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला वीडियो हुआ वायरल

इस मामले पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया. वीडियो के आधार पर होटल मालिक याकूब, कर्मचारी दानिश, हाफिज मुख्तार फिरोज और अनवर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने ढाबे के 6 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार 

Advertisement

थूक लगाकर रोटी बनाने की यह घटना पहली नहीं है. इससे पहले भी कई जगह से इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं. हाल ही में यूपी के मेरठ में सगाई समारोह के दौरान थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. पिछले साल दिसंबर महीने में मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में सगाई समारोह में तंदूर कारीगर नौशाद थूक कर रोटी बनाते देखा गया था. इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement