Advertisement

पहली कक्षा के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, Video देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

कड्डलोर में टीचर ने पहली कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है. सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने वाले लोग टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. वीडियो शिक्षा विभाग के पास भी पहुंचा है. अब देखना है कि विभाग क्या कार्रवाई करता है.

शिक्षिका ने बच्चे को पीटा. शिक्षिका ने बच्चे को पीटा.
प्रमोद माधव
  • कड्डलोर,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

कर्नाटक (Karnataka) के कड्डलोर जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में क्लास रूम में कुर्सी पर बैठी टीचर पहली कक्षा के छोटे से बच्चे को बुरी तरह से पीटती नजर आ रही है. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गणित का सवाल नहीं हल कर पा रहा था. 

दरअसल, वायरल वीडियो जिले के कुडुवेलिचवाडी सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर कन्नगी का है. वह पहली कक्षा के बच्चों की कॉपियां चेक करती दिख रही है. उनके सामने तीन-चार बच्चे खड़े हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

गणित का सवाल हल नहीं करने पर पीटा

वीडियो में शिक्षिका छात्र को गणित का सवाल हल नहीं करने पर पीटना शुरू करती हैं. पहले दो-चार बार छड़ी से पीटती है. बच्चे को शैतान भी बोलती हैं और उससे कहती है कि तुम दूसरों की नकल करके ही पास होते हो.

दर्जनों बार बरसाई बच्चे पर छड़ी

बच्चे के साथ मारपीट होने का वीडियो क्लास में बैठे किसी शख्स द्वारा बनाया गया है. वीडियो में एक और शिक्षिका जमीन अन्य बच्चों को पढ़ाती दिख रही है. 2 मिनट 50 सेकेंड इस वीडियो में महिला शिक्षक कन्नगी बच्चे से सिर, हाथ, कोहनी गाल पर दर्जनों पर छड़ी मारती दिख रही है.

साथ ही उसे भला-भुला कर रही है. शिक्षिका की मार से थर-थर कांपता बच्चा पिटता ही रहता है. फिर शिक्षिका गुस्से में उसकी कॉपी-किताब जमीन पर फेंक देती है.

Advertisement

वायरल हुआ वायरल, शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग

अब टीचर का मारपीट किए जाना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फेल रहा है. साथ ही यह वीडियो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंचा है. लोगों ने शिक्षिका को गलत मानते हुए उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement