
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया और इसकी घटना की आलोचना शुरू कर दी.
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि बेरहमी से मारपीट करने वाले कार्यकर्ताओं पर बुलडोजर चलेगा या बीजेपी की आलोचना करने वालों पर ही बुलडोजर चलेगा.
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री और उनके साथियों ने मिलकर गाडरवारा माता मोहल्ला निवासी दो लड़कों को बंधक बनाकर दो दिन तक लगातार बेल्ट, लोहे की रॉड और बिजली के तारों से बांधकर पीटा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
इस मामले में बीजेपी से जुड़े एक नेता दिनेश गुर्जर नाम सामने आ रहा है. हालांकि आरोपों पर दिनेश गुर्जर का कहना है कि वो वायरल वीडियो में कहीं नहीं है. तीन लड़के हैं, जो एक लड़की को अगवा करने गए थे. यह मामला थाने में भी दर्ज है. उन्ही के परिजनों द्वारा ही मारपीट करवाई गई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले कपिल रजक, शिवम छिपा, सत्यम व गोलू वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पीड़ित पक्ष भोपाल गया हुआ है और उनके परिवार जनों से जानकारी के आधार पर वीडियो में दिख रहे चार आरोपी जिसमें कपिल रजक, गोलू छिपा, सत्यम, शिवम छिपा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें