Advertisement

UP: शैतानी करने पर कर डाली मासूम विराट की हत्या, शुलभ शौचालय में मिला था शव

कहते हैं बच्चों की शैतानियां ही उनका बचपना होती हैं, लेकिन यही शैतानी कानपुर में पांच वर्षीय मासूम विराट की मौत की वजह बन जायेगी. ये शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में सुलभ शौचालय कर्मचारी धर्मवीर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मासूम विराट की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. कानपुर के डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि मासूम विराट की हत्या सुलभ शौचालय कर्मचारी धर्मवीर ने की थी.

दरअसल, कानपुर में 14 अक्टूबर को बादशाही नाका इलाके के सुलभ शौचालय में पांच वर्षीय विराट सोनकर का शव सड़ी-गली हालत में मिला था. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था. सैंकड़ो लोग पुलिस के विरोध में उतर गए थे. आज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए शुलभ शौचालय के कर्मचारी धर्मवीर यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि विराट की हत्या धर्मवीर ने 11 अक्टूबर को सुलभ शौचालय में की थी. हत्या के बाद वह बॉडी को छिपाकर भाग गया था.  वहीं, आरोपी धर्मवीर का कहना है कि विराट और उसका भाई शैतानी करता था. वह हमेशा परेशान करता रहता था. इसलिए विराट को मैंने पकड़कर घसीटा तो, उसका सिर दीवार से टकरा गया. इससे उसकी मौत हो गई. मुझे इसका दुख है.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी धर्मवीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा पुलिस कहना है कि विराट की हत्या में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement